आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अक्टूबर 2011

अमर को बेल, जेल में मनेगी कनिमोझी की दिवाली

नई दिल्‍ली. 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आरोपी और तमिलनाडु के कद्दावर नेता करुणानिधि की बेटी कनिमोझी की जमानत याचिका पर आज सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने कनिमोझी साहित पांच अभियुक्‍तों की जमानत पर सुनवाई तीन नवंबर तक टाल दी है। 2जी घोटाला मामले में ही पी चिदंबरम को आरोपी बनाए जाने की सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की याचिका पर सुनवाई 8 नवंबर तक टल गई है।

सीबीआई ने आज अदालत को बताया कि वह कनिमोझी और चार अ‍न्‍य अभियुक्‍तों की जमानत का विरोध नहीं करेगी। सीबीआई का कहना है कि करीम मोरानी, आसिफ बलवा, शरद कुमार और राजीव अग्रवाल की जमानत का भी विरोध नहीं किया जाएगा। हालांकि सीबीआई शाहिद बलवा और आर के चंदोलिया की जमानत का विरोध करेगी। अदालत ने सीबीआई की दलील सुनने के बाद कनिमोझी और पांच अन्‍य अभियुक्‍तों की जमानत पर फैसला 3 नंवबर तक सुरक्षित रखने का फैसला किया। कनिमोझी इस साल 20 मई से तिहाड़ जेल में हैं।

सीबीआई की विशेष अदालत ने बीते शनिवार को 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कनिमोझी समेत 14 लोगों और तीन कंपनियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। अदालत ने कनिमोझी पर आपराधिक साजिश रचने और भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मुकदमा चलाने का अनुमति दे दी थी। अगर कनिमोझी को इन आरोपों में दोषी पाया जाता है तो उन्हें कम से कम पांच साल की सज़ा हो सकती है।
इस साल 25 अप्रैल को दाखिल अपनी दूसरी चार्जशीट में सीबीआई ने कनिमोझी पर 200 करोड़ रुपये की घूसखोरी का आरोप लगाया था। इसके मुताबिक कलैगनर टीवी को शाहिद बलवा की डीबी रियलिटी ने ये पैसे दिए थे। कलैगनर टीवी की मालकिन कनिमोझी और उनकी मां दयालु अम्मल हैं। कलैगनर टीवी के निदेशक शरद कुमार भी इसी मामले में आरोपी हैं।

इससे पहले, समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य अमर सिंह को आखिरकार जमानत मिल गई। दिल्‍ली की एक अदालत ने ‘कैश फॉर वोट’ कांड अमर सिंह को मानवीय आधार पर जमानत देने का फैसला किया। अदालत ने सिंह को एक करोड़ (50-50 लाख रुपये के दो) के मुचलके पर छोड़ने के आदेश दिए।
वोट के बदले नोट कांड में अदालत ने अमर सिंह को हालांकि देश से बाहर नहीं जाने को कहा है। हालां‍कि उनके वकील ने अदालत से अनुरोध किया था कि उनके मुवक्किल इलाज के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं। अमर‍ सिंह को इस मामले में सुनवाई के दौरान तीस हजारी कोर्ट में पेश करने को कहा गया है। सिंह फिलहाल न्‍यायिक हिरासत में एम्‍स में हैं।

2008 में संसद में भाजपा के कुछ सांसदों ने नोटों की गड्डियां लहराईं थीं। आरोप था कि भारत-अमेरिका परमाणु करार के चलते वामपंथी दलों द्वारा यूपीए से किनारा किए जाने के बाद संकट में आई तत्‍कालीन यूपीए सरकार को बचाने के लिए उन्‍हें ये पैसे दिए गए हैं। अमर सिंह को इस पूरे मामले का मुख्‍य अभियुक्‍त बताया गया था।

रिलायंस ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड (आरटीएल) ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। इस याचिका में सीबीआई की तरफ से लगाए गए आरोपों का विरोध करते हुए दावा किया गया है कि रिलायंस के खिलाफ कोई सुबूत नहीं हैं जो सीबीआई के आरोपों को सही ठहराएं। आरटीएल का कहना है कि उसने कोई भी गलत काम नहीं किया है और उसके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। अनिल धीरूभाई अंबानी (एडीएजी) समूह की इस कंपनी के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को आरोप तय कर दिए थे।
येदियुरप्पा की दीपावली जेल में बीतेगी या नहीं? फैसला आज
ज़मीन घोटाले में जेल में बंद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की जमानत याचिका पर आज कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। येदियुरप्पा के वकील ने शुक्रवार को तीन दिनों की जमानत अर्जी दाखिल की थी। येदियुरप्पा की तरफ से दीपावली घर पर मनाने के लिए जमानत पर रिहा किए जाने की अपील की गई है। हालांकि, येदियुरप्पा की जमानत अर्जी का यह कहकर विरोध किया जा रहा है कि वह इस मामले में सुबूतों पर असर डाल सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...