मेरठ। जिले के जसवंत नगर में रहने वाले एक भाई-बहन पर रात काल बन कर आई। दोनों को सोते समय एक काले नाग ने डस लिया। परिवार ने उन्हे डॉक्टरों को दिखाने के बजाय तांत्रिकों के हवाले कर दिया। मां-बाप के अंधविश्वास और तांत्रिकों के जुल्म के शिकार दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, जसवंत नगर में रहने वाले पूनम और बबलू रात के वक्त अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे कि अचानक पूनम की आंख खुली। पूनम को ऐसा लगा कि उसके गले में किसी कीड़े ने काटा है। उसकी आंख खुली तो उसके सीने पर काला नाग बैठा था। पूनम ने हाथ से पकड़ कर नाग को फेंका तो वो बराबर में ही सो रहे उसके भाई बबलू के ऊपर जा गिरा। नाग ने गिरते ही बबलू को भी डस लिया।
मां बाप ने पास के एक तांत्रिक के हवाले अपने बच्चों को कर दिया। तांत्रिक ने पहले तो एक दो घंटे का अहम वक्त झाड़ फूंक के चक्कर में उनके घर पर ही बर्बाद किया और फिर मामला हाथ से निकलता देख नहर के करीब रहने वाले दूसरे तांत्रिक के पास भेज दिया। उसके कहने पर भाई- बहन को घंटों रस्सियों से बांध कर गंग नहर में लटकाने से आखिरकार दोनों की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)