मेयर ने दौरे ही किए, सफाई नहीं कराई
दीपावली के त्योहार पर शहर में ठीक से सफाई नहीं हो रही है। मेयर ने वार्डो में दौरे कर गंदगी, देखी मगर सफाई नहीं कराई। पार्षद सी.एम. शर्मा ने मांगे नहीं मानने पर सोमवार से अनशन करने की चेतावनी। इससे पहले पार्षदों ने सुबह अधिकारियों और कर्मचारियों को फूल भेंट कर विरोध जताया। गुरुवार को किन्नरों ने पार्षदों के साथ विरोध जताया।
धरने को चार दिन हो गए, मेयर मिली तक नहीं
पार्षदों ने कहा- जब तक वार्डो की हालत सुधारने की मांग नहीं मानी जाएगी, धरना जारी रहेगा। पार्टी को कार्रवाई करनी है तो पहले मेयर और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ करे, जिन्होंने सबसे पहले अपनी सरकार के खिलाफ धरना दिया था। यह धरना विकास कार्यो को लेकर है न कि किसी व्यक्ति विशेष के लिए। धरने को शुक्रवार को चार दिन हो गए, लेकिन मेयर की ओर से वार्ता का प्रस्ताव नहीं आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)