आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अक्टूबर 2011

2 जी: कांग्रेसी सदस्यों के हंगामे के बाद पीएसी की बैठक टली

नई दिल्ली. 1.76 लाख करोड़ रुपये के 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही लोकलेखा समिति (पीएसी) की बैठक कांग्रेसी सदस्यों के हंगामे की भेंट चढ़ गई। सीएजी की तरफ से 2 जी स्पेक्ट्रम की रिपोर्ट तैयार करने वालों में से एक आरपी सिंह से पीएसी को आज पूछताछ करनी थी। लेकिन पीएसी में शामिल कांग्रेसी सदस्यों ने सीएजी विनोद राय की मौजूदगी में आरपी सिंह की पेशी पर ऐतराज जताते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद पीएसी की बैठक स्थगित कर दी गई।

बैठक में शामिल एनडीए के सदस्यों ने कांग्रेसी सदस्यों की इस आपत्ति को खारिज कर दिया और कहा कि संजय निरूपम की चिट्ठी के बाद इस मुद्दे पर नए सिरे से विचार की जरूरत है और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी पेश होने के लिए कहा जाए। इसके बाद पीएसी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने बैठक टाल दी। पीएसी ने आरपी सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया था। आरपी सिंह ने 1.76 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान होने से असहमति जताई थी। वहीं, सिंह ने 2 जी मामले की ऑडिटिंग हुई, उससे भी असहमत रहे हैं। आरपी सिंह पहले 2 जी मामले में महज 2,645 करोड़ रुपये के नुकसान होने का दावा करते रहे हैं।

लेकिन खबरों के मुताबिक उन्होंने अब ताज़ा चिट्ठी लिखकर कहा है कि अब वह 1.76 लाख करोड़ रुपये के नुकसान होने की बात से सहमत हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएसी आरपी सिंह से पूछ सकती है कि उनका अब पूरे मामले पर क्या स्टैंड है और दूसरे लेखाकारों के साथ उनकी गर्मागर्म बहस की क्या वजह थी?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...