नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री मणिशंकर अय्यर ने फार्मूला वन रेस को बेहद बेतुका खेल करार देते हुए कहा है कि इसके लिए कर माफी जैसी कोई बात होनी ही नहीं चाहिए।
अय्यर ने देश में पहली बार आयोजित हुई इंडियन ग्रां प्री पर जमकर बरसते हुए कहा कि एफ वन को तो बेवजह प्राथमिकता दी जा रही है। यह हमारी आर्थिक ताकत का अश्लील प्रदर्शन है। पता नहीं हम किस तरह की संस्कृति को प्रोत्साहित करने में लगे हुए हैं।
अय्यर ने कहा कि जैसा सबको पता है रेसिंग बेहद बेतुका खेल है। इससे बड़ी मात्रा में रबड़ और ईंधन की बर्बादी होती है। ये दो ऐसी चीजें हैं जिन्हें भारत को आयात करना पड़ता है और अब हम ऐसे बेतुके खेलों में इन्हें बर्बाद करने की शुरूआत कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि यह ट्रैक किसानों से अधिगृहीत जमीन पर बनाया गया है और अधिग्रहण भी औने-पौने दामों पर किया गया है। इसके बावजूद एफ वन के आयोजक चाहते हैं कि उन्हें इसके प्रचार प्रसार के लिए कर में पूरी छूट दे दी जाए। यह कहीं से जायज नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)