आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 सितंबर 2011

मंत्री के बयान पर बवाल, पुलिस से कहा-पिटकर नहीं,पीटकर आओ!


जयपुर.गृह मंत्री शांति धारीवाल की ओर से रविवार को आरपीए में दिए गए विवादास्पद बयान के बाद बवाल हो गया है।

धारीवाल ने पुलिसकर्मियों को सलाह दी थी कि किसी गांव में पिटने की स्थिति में दुबारा ट्रक भरकर जाकर सबक सिखाएं। मंगलवार को इस बयान पर धारीवाल ने कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी, उनका अभिप्राय पुलिस का इकबाल बनाए रखने और अपराधियों को सबक सिखाने से था।

बेकसूरों को पीटने की सलाह देने का नहीं था। इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा कि मैंने बयान सुना या पढ़ा नहीं है, लेकिन मेरा कहना है कि जो लोग सार्वजनिक जीवन में हैं उनको मर्यादित भाषा का उपयोग करना चाहिए। भाजपा ने भी गृह मंत्री के बयान की आलोचना की है।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान :

> 17 जुलाई को कोटा में रेंज मीटिंग में भी कहा था, पुलिस कहीं पिट जाए तो और ज्यादा तादाद में लौटकर वहां जाओ और पीटने वालों घेरकर पीटो और अच्छी तरह सबक सिखाओ।

>जयपुर में अगस्त में शूटिंग रेंज के उद्घाटन के समय कहा, नगर निगम नरक निगम बन गया है।

>जयपुर में मेट्रो के काम से सड़कों की स्थिति पर कहा, मेट्रो का सुख लेना है तो गड्ढे तो झेलने ही पड़ेंगे।

यह कहा था धारीवाल ने

बेकसूर पिट जाएं तो भी कोई बात नहीं पिट के मत आओ। अगर तीन मुल्जिमों को पकड़ने के लिए आपने दो कांस्टेबल गांव में भेज दिए, और वो पिट गए तो वापस गांव में जाओ। ट्रक भर के जाओ और गांव को घेरो, चाहे तो दो-चार बेकसूर पिट जाएं, कोई बात नहीं। लेकिन पिटकर मत आओ।

राजस्थान के गृह मंत्री शांति कुमार धारीवाल एक विकास पुरुष और तेज़ तर्रार गहलोत मंत्री मंडल के प्रमुख मंत्री हैं और इसीलियें कुछ लोग उनकी छोटी छोटी बातों को बढ़ा चढ़ा कर उनके खिलाफ माहोल तय्यार करने का प्रयास कर रहे हैं आज राजस्थान में जो शान्ति धारीवाल ने किया है अब तक के इतिहास में शायद ही कोई मंत्री इतने अल्प समय में कर पाया होगा .जहां तक पुलिस को उनकी हिदायत का सवाल है अनेकों बार उन्होंने कहा है के पुलिस अपना काम करे बिना दबाव के करे लेकिन निर्दोषों को परेशान ना करे और जो बदमाश हो चाहे कितने ही प्रभावशाली हो उन्हें किसी भी सिफारिश पर नहीं बख्शें बस बिना सिफारिश वाली इसी कार्यवाही से लोग उनसे नाराज़ होकर उनके खिलाफ माहोल तय्यार करने का प्रयास कर रहे हैं ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...