आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 सितंबर 2011

मुस्लिम धर्म गुरु ने भेंट की टोपी, मोदी ने पहनने से मना किया!

दोस्तों खुद नज़र देख लो नरेंद्र मोदी जी ने कलमे और आयतें लिखी इस्लामिक चादर तो ओड़ ली फिर टोपी जो इस्लाम केवल इस्लाम का प्रतीक नहीं कहा जा सकता उसे पहनने से इंकार भी किया तो फर्क कहाँ हिया वी भी मोदी बेचारे अगर नो सो चूहे कहा कर ............जाना चाहते है तो क्या उन्हें सुधरने का मोका नहीं देना चाहिए क्या नफरत को प्यार से नहीं जितना चाहिए ,,क्या मोदी को इस्लामिक चादर पहनाने के बाद टोपी पहनाने के नाम पर नोटंकी करने वाले मोलाना को सजा नहीं मिलना चाहिए ..भाई हमतो मोदी के फेन हो गये उन्होंने गेरुए से हर वस्त्र इस्लामिक चादर का ग्रहण कर लिया और क्या चाहिए ....वेसे भी जो होना था वोह हो गया इन्साफ खुदा पर छोड़े और अगर कोई देश के लियें खुले मन से अच्छा करना चाहता है तो देश का विकास करें तो ठीक रहेगा उपवास के करोड़ों खर्च लाखों लोगों के वक्त की बर्बादी का देश को जो नुकसान हुआ है उससे देश को कुछ फायदा भी तो निकालना होगा एक अच्छा माहोल अगर बनाने की कोशिश की है तो उसका स्वागत करो नो सो चूहे खाकर भी अगर बिल्ली कहीं जा रही है तो उसे एक बार मोका तो दो ................


अहमदाबाद. नरेंद्र मोदी का सद्भावना मिशन ने विवाद में फंसता नज़र आ रहा है। अपने उपवास के दूसरे दिन नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक मुस्लिम धर्मगुरु की तरफ से भेंट की गई टोपी को कथित तौर पर लेने से मना कर दिया।

मुस्लिम धर्मगुरु सैय्यद ईमाम शाही सैय्यद ने गुजरात के मुख्यमंत्री को एक टोपी भेंट की थी। लेकिन खबरों के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टोपी को लेने से मना कर दिया। हालांकि, मोदी ने मुस्लिम धर्म गुरु की तरफ से दी गई शॉल को स्वीकार किया। सैय्यद ने कहा, 'मुझे इससे बहुत दुख हुआ है। वह हर समुदाय की टोपी और पगड़ी पहन रहे हैं। लेकिन उन्होंने मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर दिया।'




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...