सिंह ने दिल्ली से फोन पर ‘भास्कर’ को बताया कि एमएचआरडी के उच्चाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि एआई ईईई,2012 के परीक्षा केंद्रों की सूची में कोटा का नाम फिर से शामिल करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही आईआईटी-जेईई,12 का परीक्षा केंद्र भी फिर से बहाल करने पर विचार किया जाएगा। वे पहले भी ध्यानाकर्षण के जरिए इस मुद्दे को लोकसभा में उठा चुके हैं।
सांसद ने अधिकारियों को बताया कि देश-विदेश में कोटा की ख्याति शैक्षणिक नगरी के रूप में है। वहां देश के कोने-कोने से लाखों छात्र-छात्राएं एआई ट्रिपल ई और आईआईटी-जेईई की तैयारी करने कि लिए आते हैं। ये विद्यार्थी पूरे साल कोटा में ही रहते हैं, इसलिए उन्हें यहां की अनुकूल परिस्थितियों में ही परीक्षा देने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोटा के आम नागरिकों की आवाज है। पूर्व पार्षद बृजेश शर्मा नीटू ने बताया कि इस मुद्दे पर कोटा के नागरिक व छात्र शक्ति सांसद के साथ हैं।
महापौर व कांग्रेस प्रवक्ता भी आगे आए
इधर, एआई ट्रिपल ई का परीक्षा केंद्र बहाल करने की मुहिम में सोमवार को महापौर डॉ.रत्ना जैन ने भी हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया। राजीव गांधी नगर में 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा केंद्र खोलने के समर्थन में बैनर पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर महापौर ने कहा कि कोटा देश में एजुकेशन सिटी के नाम से जाना जाता है, ऐसे में यहां प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के सेंटर न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आईआईटी,मुंबई के निदेशक को पत्र भेजकर यहां जेईई,2012 का सेंटर भी बहाल करने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मेहता ने कहा कि वे प्रधानमंत्री, एचआरडी मंत्री और मुख्यमंत्री स्तर पर निरंतर इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं, सीबीएसई को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)