कौन कितनी उम्र में बना पहली बार प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह 72 वर्ष
अटल बिहारी वाजपेयी 72 वर्ष
नरसिंह राव 70 वर्ष
राजीव गांधी 40 वर्ष
इंदिरा गांधी 59 वर्ष
किस देश के राष्ट्राध्यक्ष/प्रधानमंत्री की कितनी उम्र
बराक ओबामा (अमेरिका) 50 वर्ष
डेविड कैमरन (ब्रिटेन) 45 वर्ष
निकोलस सरकोजी (फ्रांस) 56 वर्ष
दिमित्री मेदवेदेव (रूस) 46 वर्ष
एंजेला मर्केल (जर्मनी) 57 वर्ष
दिलमा रूसेफ (ब्राजील) 64 वर्ष
जूलिया गिलार्ड (आस्ट्रेलिया) 50 वर्ष
पुराने दोस्तों के साथ इस तरह मिलने पहुंचे ब्रिटेन के प्रधान मंत्री
राजनीतिक विवादों और देश को घेरी हुईं आर्थिक समस्याओं के बीच पुराने दोस्त एलेक्स जेम्स (स्थानीय रॉक म्यूजिक स्टार) द्वारा आयोजित पार्टी में ब्रिटिश प्रधानमंत्री जेम्स कैमरन किसी साधारण व्यक्ति की तरह पूरे परिवार के साथ पहुंचे। उनकी पत्नी के साथ दोनों बड़े बच्चे थे और बेबी बैग में कैमरन के साथ एक साल की बेटी फ्लोरेंस थी।
भारत में प्रधानमंत्री का कोई मित्र नहीं होता।
जवाब देंहटाएं