सिद्धि विनायक को विदाई देने के लिए निकली तीन किलोमीटर से ज्यादा लंबी शोभायात्रा का पूरे रास्ते में जबर्दस्त स्वागत हुआ। 60 साल से कोटा में निकाले जा रहे अनंत चतुर्दशी के ऐतिहासिक जुलूस को देखने के लिए बारिश के बावजूद लोगों की भारी भीड़ रही।
शोभायात्रा में 100 से ज्यादा आकर्षक झांकियां शामिल थीं। जुलूस में करीब 47 अखाड़ों ने शिरकत की। इनमें परंपरागत शस्त्रकला का प्रदर्शन करने वाले पठ्ठों ने कीलों व तलवारों पर लेटकर, चाकू को पैर में रखकर आंख में काजल आंजने, दोनों हाथों में तलवारें घुमाने जैसे कौशल दिखाकर लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को विवश कर दिया।
महिलाओं के अखाड़ों में केसरिया परिधान पहने शामिल हुई महिलाओं ने शस्त्र संचालन की कलाबाजियां दिखाई।
गणपति बप्पा मोरिया|
जवाब देंहटाएं