मारे गए महामंत्री की पहचान मीरजापुर के लालगंज थाना के मढ़वा नेवादा निवासी चंद्रेश के रूप में की गई है। चश्मदीदों के मुताबिक शाम ६ बजे के करीब कक्ष से गोली चलने की आवाज आई और गोपाल कृष्ण चौबे नामक युवक भागता दिखा। गोपाल हिन्दू जागरण मंच सोनभद्र का उपाध्यक्ष है।
हत्या की खबर से शहर में सनसनी फैल गई और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिले के आलाअधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और वारदात के साक्ष्य जुटाए।
एक घंटे से अधिक तक पुलिस को नहीं दी गई सूचना
हिन्दू जागरण मंच की बैठक के दौरान हुई महामंत्री की हत्या की सूचना पुलिस को वारदात के एक घंटे से अधिक बाद तक भी नहीं दी गई। जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना की सूचना ७.३० बजे के बाद ही पुलिस को दी गई। घटना के एक घंटे बाद तक संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस के इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी।
रंजिश की वारदात है हत्या
वाराणासी पुलिस हत्या की इस वारदात को आपसी रंजिश का नतीजा मान रही है। डीआईजी रामकुमार के मुताबिक हत्या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त कमरे में सिर्फ मृतक चंद्रेश और गोपाल ही थे। हालांकि अभी यह भी साफ नहीं हो सका है कि किस हथियार से गोली चलाई गई लेकिन पुलिस को पृथम दृष्ट्या यह मामला आपसी रंजिश का ही लग रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)