आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 सितंबर 2011

खुल गया एक बेहद दुर्लभ राज़ 'धरती' पर ऐसे आया था 'सोना'

| Email
लंदन.धरती पर मौजूद सोना और प्लेटिनम अंतरिक्ष से आया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि 4 अरब साल पहले विशाल उल्कापिंड की वर्षा के साथ ये कीमती धातु धरती पर आए थे। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के भू-वैज्ञानिकों ने यह भी पता लगाया है कि धरती में इतना सोना और प्लेटिनम है कि इसकी पूरी सतह पर इन धातुओं की चार मीटर मोटी सतह बिछाई जा सकती है।

कैसे आए धातु धरती पर:

धरती के निर्माण के वक्त इसपर मौजूद सोना और प्लेटिनम धरती के अंदर चले गए थे। इनके अन्य धातुओं से मिल जाने की वजह से धरती पर ये धातु खत्म हो गए थे। कुछ लाख सालों के बाद प्रलय में हुई उल्कापिंड वर्षा के साथ ये धातु धरती को वापिस मिले। 2000 अरब करोड़ टन धातु की इस दौरान वर्षा हुई थी। इसमें सोना और प्लेटिनम भी शामिल थे।

कैसे किया शोध:

यह शोध वैज्ञानिकों ने ग्रीनलैंड की चट्टानों पर किया था। इन चट्टानों पर सदियों में पड़े असर का पता लगाया गया। चट्टानों में टंगस्टन के आइसोटोप-182 डब्ल्यू की भारी मात्रा देखी गई। यह आइसोटोप प्रमाण है कि धरती पर ये चट्टानें उल्कापिंड से आई हैं। साथ ही यह भी सिद्ध होता है कि धरती पर मौजूद सोना और प्लेटिनम भी अंतरिक्ष से ही आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...