आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 सितंबर 2011

गवान् जाने धरती पर कहां गिरेगी 6.5 टन की ये 'मौत'


वर्जिल सेब्रिएन. नासा का एक बेकार हो चुका उपग्रह पृथ्वी की ओर आ रहा है। इस माह के अंत तक या अक्टूबर के पहले हफ्ते में इसके धरती पर गिरने की आशंका है। इस शोध उपग्रह को 1991 में डिस्कवरी शटल के जरिए अंतरिक्ष की ऊपरी सतह में स्थापित किया गया था।

इसका वजन 6.5 टन है। नासा ने कहा है कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि यह कहां गिरेगा, लेकिन इसके टुकड़े अलास्का और द. अमेरिका के बीच गिर सकते हैं। हालांकि अधिकतर उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में आते ही जलकर राख हो जाते हैं, फिर भी इसके 12 सौ पाउंड कचरे के बचे के रहने की आशंका होती है जो पृथ्वी पर गिरते हैं।

2 टिप्‍पणियां:

  1. चिंता मत कीजिये , इस से सौर गुना भारी रूसी मीर और अमरीकी स्काय लैब से कुछ नहीं हुआ तो ये क्या कर लेगा ! इसके वातावरण में जल जाने की संभावना ज्यादा है!

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...