आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2011

50 सांसदों ने खरीदे जब्त हथियार

नई दिल्ली. बसपा की मायावती, कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी और बीजेपी के शाहनवाज हुसैन और जेल में बंद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन में क्या समानता है? ये सभी उन 750 सांसदों में शामिल हैं जिन्होंने बीते 25 सालों में सुरक्षा के नाम पर जब्त किए हथियार खरीदे हैं।

सबसे महंगी यानी 3.15 लाख की पिस्तौल पूर्व सांसद अतीक अहमद ने खरीदी थी। अतीक 35 आपराधिक मामलों में जेल में बंद है। इनमें कई हत्या के भी मामले शामिल हैं। जेल में बंद सुरेश कलमाडी ने भी सरकार से ही हथियार खरीदे हैं। इनके साथ कई मुख्यमंत्री, पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री इस होड़ में शामिल रहे हैं। ’



90 के दशक के शुरू में आर्मीनियस रिवॉल्वर पसंद की जाती थी। वहीं दशक के अंत में इसकी जगह वेब्ली रिवॉल्वर ने ले ली। हालांकि पिछले दशक में .22 बोर रिवॉल्वर और 7.65 वॉल्दर पिस्टल की मांग बढ़ गई। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद को आरटीआई आवेदन के जवाब में मिली।


हथियार बेचने के नियम

वित्त मंत्रालय द्वारा जुलाई में जारी सर्कुलर के अनुसार :

> जब्त किए गए हथियार पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बेचे जा सकते हैं।

> यह लिखित में देना जरूरी है कि यह हथियार खरीदने वाले के पास पहले से कोई हथियार नहीं है।

> इन हथियारों को विभाग के अधिकारियों को लीज पर दिया जा सकता है। लेकिन सांसदों को लीज पर दिए हथियारों की अवधि 10 साल से ज्यादा नहीं हो सकती।

> हथियार के गुम या चोरी हो जाने पर दोबारा हथियार दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि आरटीआई की सूची में वर्ष 1986 से 2000 के बीच कई सांसदों के नाम दो बार से ज्यादा सामने आए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...