तीस साल से ज्यादा नहीं जी पाओगे", लेकिन फिर जो हुआ वो 'चौंकाने' वाला था
डॉक्टरों की आशंका को झुठलाते हुए दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वा ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है। इस जुड़वा के साथ ख़ास बात यह है कि ये आपस में एक दूसरे से शारीरिक रूप से जुड़े हुए हैं।
जॉर्ज और लोरी स्कैपल एक दूसरे से सिर से जुड़े हुए हैं। इन्होंने बीते रविवार अपना 50 वां जन्मदिन मनाया।
लोरी ने बताया "जब हम पैदा हुए तो डॉक्टरों ने कहा था कि हम 30 साल से ज़्यादा नहीं जीवित रह पाएगें, लेकिन हमने उन्हें ग़लत साबित कर दिया।"
इस मौके पर जॉर्ज ने कहा "अधिकतर लोगों को यकीन नहीं होता, लेकिन हम दोनों बहुत ही सामान्य जीवन जीते हैं। हम घूमते हैं, अपने अधिकतर काम खुद ही करते हैं और लोरी का तो एक ब्वायफ्रेंड भी है।"
पेंसिलवेनिया, अमेरिका के रहने वाले इन जुड़वा की मस्तिष्क के अगले भाग की 30 प्रतिशत नसें और ऊतक जुड़े हुए हैं। मतलब साफ है कि इन्हें अलग नहीं किया जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)