लिंकनशायर स्थित एक एम्यूजमेंट पार्क में 'फेयरग्राउंड राइड' ऐसा झूला है जो 360 डिग्री के एंगल पर घूमता है। जब यह घूमता हो तो एक निस्चित समय में इसकी स्थिति लंबवत होती है, यानि इसमें सवार सभी लोग जमीन से कई फुट की ऊंचाई पर होते हैं और उनके सिर ज़मीन की ओर होते हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक चलते-चलते यह झूला टूट गया और सभी एक ही पोजीशन में अटक गया। इससे सभी लोग इसमें लगभग एक घण्टे तक फंसे रहे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसमें फंसे लोग मदद के लिए बुरू तरह चिल्ला रहे थे।
मौके पर पहुंचे बचाव दल को सभी लोगों को निकालने में लगभग एक घण्टा लग गया। इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है, जबकि एक महिला बुरी तरह घायल हो गई है।
एम्यूजमेंट पार्क के मालिक जिम्मी बोटन ने कहा कि झूले की मशीनरी के एक दांते के टूटने कारण यह दुर्घटना हुई है।
ओह बेहद खतरनाक रहा ये तो।
जवाब देंहटाएं