राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी
जब आसमां से देखते होंगे
मेरे आज़ाद भारत का प्रधानमंत्री
मनमोहन को किसने बनाया सोचते होंगे ......
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी
जब भी आसमां से देखते होंगे
सोनिया और राहुल को गांधी क्यूँ बनाया सोचते होंगे ।
देश के भ्रष्टाचार के लियें ज़िम्मेदार
कोंग्रेस पार्टी के समर्पित राष्ट्रभक्त नेता क्यूँ चुप हैं
राष्ट्रपिता गान्धी यह सोचते होंगे ........
आज़ाद भारत की भूख मरी , गरीबी , भ्रष्टाचार , कालाबाजारी
गांधी की पार्टी खुद क्यूँ नहीं खत्म कर पायी
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी यह भी सोचते होंगे
अनशन के हथियार , गाँधीवादी अन्ना पर अत्याचार
जो कर रही है सरकार
उसके देख कर भी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सर पकड़ कर कुछ सोचते होंगे ।
जो लोकतंत्र जनता का जनता द्वारा शासन के लियें हैं
इस लोकतंत्र में कुछ सांसद खुद को खुदा समझें
कभी जो न जीत सकें लोकसभा चुनाव
वोह लोग जो राज्यसभा के चोर दरवाज़े से
चापलूसी कर मंत्री और प्रधानमन्त्री बने
वोह देश में केसी अराजकता फेला रहे हैं
देश के लोकतंत्र का केसे गला काट रहे हैं
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जब भी
असमान से देखते होंगे
यह मेरे देश में क्या हो रहा है
एक दर्द भरे अंदाज़ में सोचते होंगे .................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आप सभी को आजाद भारत की हर साँस मुबारक हो...
जवाब देंहटाएंआपकी रचना देखी जा रही है ब्लॉगर्स मीट वीकली में .
हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। सोमवार को
ब्लॉगर्स मीट वीकली 4 में आप सादर आमंत्रित हैं।
बेहतर है कि ब्लॉगर्स मीट ब्लॉग पर आयोजित हुआ करे ताकि सारी दुनिया के कोने
कोने से ब्लॉगर्स एक मंच पर जमा हो सकें और विश्व को सही दिशा देने के लिए अपने
विचार आपस में साझा कर सकें। इसमें बिना किसी भेदभाव के हरेक आय और हरेक आयु के
ब्लॉगर्स सम्मानपूर्वक शामिल हो सकते हैं। ब्लॉग पर आयोजित होने वाली मीट में
वे ब्लॉगर्स भी आ सकती हैं / आ सकते हैं जो कि किसी वजह से अजनबियों से रू ब रू
नहीं होना चाहते।
राष्ट्र पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएं