भारत और चीन की प्रतिस्पर्धा किसी से छुपी नहीं हैं। चीन हर मोर्चे पर भारत को नीचा दिखाने की कोई ना कोई चाल चलता ही रहा है। लेकिन इस बार चीनी मीडिया ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को बदनाम करने के लिए अब तक की सबसे घिनौनी चाल चली है।
जी हां चीनी मीडिया ने इस बार भारत के धर्मस्थलों पर निशाना साधते हुए बताया है कि किस तरह भारत दुनिया का सबसे गंदा देश है और यहां के धर्म स्थल एक तरह से कूड़े के ढेर पर बैठे हैं। चीन की एक वेबसाइट "चाइनास्मैक" ने भारत के प्रसिद्ध धर्म स्थलों को गलत ढंग से दिखा हमारे देश को नीचा दिखाने की कोशिश की है।
वेबसाइट में चीन के उन लोगों का हवाला दिया गया है जिन्होंने हाल ही में भारत की यात्रा की थी। इन लोगों के मार्फ़त चीनी वेबसाइट "चाइनास्मैक" लिखता है कि भारत दुनिया का सबसे गंदा देश है।
तस्वीरों में देखें इस चीन वेबसाइट की भारत विरोधी करतूत....
विश्व की महशक्ति के रूप में उभरते भारत के खिलाफ चीन की ऐसी चाल पर अपनी प्रतिक्रिया दें और अपने विचारों से पूरी दुनिया को बताएं अपने दिल की बात...
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 अगस्त 2011
हमारे तीर्थस्थलों के खिलाफ चीन की घिनौनी चाल, धज्जियां उड़ा दीजिए...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
very saed
जवाब देंहटाएं