आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अगस्त 2011

महापौर देर से आईं तो गुस्साए नमाजी

कोटा। किशोरपुरा ईदगाह के पास नगर निगम की ओर से आयोजित ईद मिलन समारोह में महापौर डॉ. रत्ना जैन पौन घंटे देरी से पहुंची तो कुछ नमाजी भड़क गए। उन्होंने महापौर को भला-बुरा कहा और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ युवकों ने वहां बांटी जा रही खीर के दोने भी उलट दिए। हंगामा बढ़ता देख महापौर समारोह से जाने लगीं, लेकिन लोगों की समझाइश के बाद वे रुक गईं। विरोध कर रहे युवकों का कहना था कि निगम ने न ईदगाह के रास्ते को ठीक कराया और न ही सफाई करवाई। शहर काजी एक घंटे पहले समारोह में पहुंच गए, जबकि मेजबान महापौर देरी से पहुंची।


किशोरपुरा ईदगाह पर नमाज के बाद यहां सामाजिक संगठनों व राजनीतिक लोगों की तरफ से नमाजियों का स्वागत किया जाता है। निगम की ओर से भी इसके बाद ईद मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। बुधवार को नमाज के बाद शहर काजी सुबह 11 बजे निगम के समारोह में पहुंच गए लेकिन, महापौर डॉ. रत्ना जैन वहां नहीं थी। नगर निगम के आयुक्त भवानीसिंह पालावत, आरडी मीणा, घनश्याम खटूमरा तथा सीएफओ संजय शर्मा व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। महापौर को इसकी सूचना दे दी गई। महापौर करीब 11.45 बजे वहां पहुंची। समारोह में शहर काजी ने तकरीर की। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद शरीफ पठान, मोहम्मद इमरान सहित अन्य लोग मौजूद थे।


शहर काजी के सम्मान के लिए गई थी


महापौर डॉ. रत्ना जैन ने कहा कि घर में रोठ तीज की बड़ी पूजा थी। इसलिए पहले मेरा कार्यक्रम में जाना तय नहीं था लेकिन, जब पता चला कि शहर काजी पहुंच गए हैं और वहां न तो सीईओ हैं और न ही डिप्टी मेयर। इस पर मैं शहर काजी के सम्मान के लिए तुरंत घर से निकल पड़ी। रास्ते में तीन जगह पुलिस की बैरिकेडिंग थी और ट्रैफिक भी रुका हुआ था। इसलिए पहुंचने में आधे घंटे का वक्त लगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...