आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अगस्त 2011

पढ़िए अन्ना हजारे द्वारा प्रधानमंत्री को लिखा पत्र


डॉ. मनमोहन सिंह 14. 08.2011
प्रधानमंत्री
भारत सरकार
नई दिल्ली


प्रिय डॉ. मनमोहन सिंह जी!


मुझे यह पत्र आपको बेहद अफसोस के साथ लिखना पड़ रहा है। मैंने 18 जुलाई 2011 को लिखे एक पत्र में आपको कहा था कि अगर सरकार संसद में एक सख्त लोकपाल बिल लाने का अपना वादा पूरा नहीं करती है तो मैं 16 अगस्त से फिर से अनिश्चिकालीन उपवास शुरू करूंगा। मैंने कहा था कि इस बार हमारा अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक 'जनलोकपाल बिल' के तमाम प्रावधान डालकर एक सख्त और स्वतंत्र लोकपाल बिल संसद में नहीं लाया जाता।


जंतर मंतर पर अनशन करने के लिए, हमने 15 जुलाई 2011 को पत्र लिखकर आपकी सरकार से अनुमति मांगी थी। उस दिन से लेकर आज तक हमारे साथी दिल्ली पुलिस के अलग-अलग थानों, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, सीपीडब्ल्यू डी, और शहरी विकास मंत्रालय के लगभग हर रोज चक्कर काट रहे हैं।


अब हमें बताया गया है कि हमें केवल तीन दिन के लिए उपवास की अनुमति दी जा सकती है। मुझे समझ में नहीं आता कि लोकशाही में अपनी बात कहने के लिए इस तरह की पाबन्दी क्यों? किस कानून के तहत आप इस तरह की पाबन्दी लगा सकते हैं? इस तरह की पाबन्दी लगाना संविधान के खिलाफ हैं और उच्चतम न्यायालय के तमाम निर्देशों की अवमानना हैं। जब हम कह रहे हैं कि हम अहिंसापूर्वक, शांतिपूर्वक अनशन करेंगे, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे तो यह तानाशाही भरा रवैया क्यों? देश में आपातकाल जैसे हालात बनाने की कोशिश क्यों की जा रही है?


संविधान में साफ-साफ लिखा है कि शांतिपूर्वक इकट्ठा होकर, बिना हथियार के विरोध प्रदर्शन करना हमारा मौलिक अधिकार है। क्या आप और आपकी सरकार हमारे मौलिक अधिकारों का हनन नहीं कर रहे? जिन अधिकारों और आज़ादी के लिए हमारे क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी दी, स्वतंत्रता दिवस के दिन पहले क्या आप उसी आज़ादी को हमसे नहीं छीन रहे हैं? मैं सोच रहा हूं कि 65 वें स्वतंत्रता दिवस पर आप क्या मुंह लेकर लाल किले पर ध्वज फहराएंगे?


पहले हमें जंतर मंतर की इजाज़त यह कहकर नहीं दी गई कि हम पूरी जंतर मंतर रोड को घेर लेंगे और बाकी लोगों को प्रदर्शन करने की जगह नहीं मिलेगी। यह सरासर गलत है क्योंकि पिछली बार हमने जंतर मंतर रोड का केवल कुछ हिस्सा इस्तेमाल किया था। फिर भी हमने आपकी बात मानी, और चार नई जगहों का सुझाव दिया- राजघाट, वोट क्लब, रामलीला मैदान और शही पार्क। रामलीला मैदान के लिए तो हमें दिल्ली नगर निगम से भी अनुमति मिल गई थी लेकिन आपकी पुलिस ने इस मुद्दे पर कई दिन भटकाने के बाद चारों जगहों के लिए मना कर दिया।


मना करने के पीछे एक भी जगह के लिए कोई वाजिब कारण नहीं था। सिर्फ मनमानी भरा रवैया था। हमने कहा आप दिल्ली के बीच कोई भी ऐसा स्थान दे दीजिए जो मेट्रो और बसों से जुड़ा हो, अंततः हमें जेपी। पार्क दिखाया गया, जो हमने मंजूर कर लिया। अब आपकी पुलिस कहती है कि यह भी केवल तीन दिन के लिए दिया जा सकता है। क्यों? इसका भी कोई कारण नहीं बताया जा रहा। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेशों में साफ-साफ कहा है कि सरकार मनमाने तरीके से लोगों के इस मौलिक अधिकार का हनन नहीं कर सकती।


क्या इन सबसे तानासाही की गंध नहीं आती? संविधान के परखच्चे उड़ाकर, जनतंत्र की हत्या कर, जनता के मौलिक अधिकारों को रौंदना क्या आपको शोभा देता है?


लोग कहते हैं कि आपकी सरकार आज़ादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार है। हालांकि मेरा मानना है कि हर अगली सरकार पिछली सरकार से ज्यादा भ्रष्ट होती है। लेकिन भ्रश्टाचार के खिलाफ़ आवाज़ उठाने वालो को कुचलना, यह आपके समय में कुछ ज्यादा ही हो रहा है। स्वामी रामदेव के समर्थकों की सोते हुए आधी रात में पिटाई, पुणे के किसानों पर गोलीबारी जैसे कितने ही उदाहरण हैं जो आपकी सरकार के इस चरित्र का नमूना पेश करते हैं। यह बहुत चिंता का विषय है।


हम आपको संविधान की आहूति नहीं देने देंगे। हम आपको जनतंत्र का गला नहीं घोंटने देंगे। यह हमारा भारत है। इस देश के लोगों का भारत। आपकी सरकार तो आज है, कल हो न हो।


बड़े खेद की बात है कि आपके इन ग़लत कामों की वजह से ही अमेरिका के हमारे लोकतंत्र के आंतरिक मामलों में दखल देने की हिम्मत हुई। भारत अपने जनतांत्रिक मूल्यों की वजह से जाना जाता रहा है। लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर आज उन मूल्यों को ठेस पहुंची है। यह बहुत ही दुख की बात है।


मैं यह पत्र इस उम्मीद से आपको लिख रहा हूं कि आप हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करेंगे। क्या भारत का प्रधानमंत्री दिल्ली के बीच अनशन के लिए हमें कोई जगह दिला सकता है? आज यह सवाल मैं आपके सामने खड़ा करता हूं।


आपकी उम्र 79 साल है। देश के सर्वोच्च पद पर आप आसीन हैं। जिंदगी ने आपको सब कुछ दिया। अब आपको जिंदगी से और क्या चाहिए। हिम्मत कीजिए और कुछ ठोस कदम उठाइए।


मैं और मेरे साथी, देश के लिए अपना जीवन कुर्बान करने के लिए तैयार हैं। 16 अगस्त से अनशन तो होगा। लाखों लोग देश भर में सड़कों पर उतरेंगे। यदि हमारे लोकतंत्र का मुखिया भी अनशन के लिए कोई स्थान देने में असमर्थ रहता है तो हम गिरफ्तारी देंगे और अनशन जेल में होगा।


संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना आपका परम कर्तव्य है। मुझे उम्मीद है कि आप मौके की नज़ाकत को समझेंगे और तुरंत कुछ करेंगे।


भवदीय,
अन्ना हज़ारे

8 टिप्‍पणियां:

  1. प्रिय अख्तर खान अकेला भाई आप के द्वारा उद्धृत ये अन्ना हजारे जी का प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र -एक सराहनीय कार्य है -इसे हमारे सभी नागरिक को पढना समझना चाहिए और अपने मन मस्तिष्क को उसी अनुरूप तुरंत ढाल कुछ कार्य करना चाहिए -
    बहुत सुन्दर बधाई हो आप को -
    हम ये पत्र और जगह भी उद्धृत कर रहे हैं और हमारे सभी देश प्रेमियों से अनुरोध भी की कुछ देश हित में कार्य करे अविलम्ब -
    शुक्ल भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  2. देखते है क्या होगा अब?

    जवाब देंहटाएं
  3. shukriya is patr ko padhane ke liye...jo mudde ko poorn roop se nahi samajh paye honge...unko roshni milege.

    aabhar.

    जवाब देंहटाएं
  4. धन्यवाद जो आपने इस खत को सब तक पहुँचाया ... ये भी एक देश-भक्ति पूर्ण कार्य है ...
    स्वतंत्रता दिवस की शुभ-कामनाएँ ...

    जवाब देंहटाएं
  5. पत्र का महत्त्व तो तभी है जब इस पर कुछ विचार किया जाये ..देखिये क्या होता है

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रेषक :वीरेंद्र शर्मा ,३५२४/१५ डी ,चण्डीगढ़
    सरकारी चिंता .
    इन दिनों चीन की सेना (ना )पाकी सेना के साथ मिलकर राजस्थान राज्य के जैसलमेर जिले से सिर्फ २५-३० मील की दूरी पर सैन्य अभ्यास कर रही है ।क्योंकि हमें मार खाने की बाहरी ताकतों से आदत पड़ चुकी है और चीन तो हमारी काफी ज़मीन भी दबाये हुए है इसीलिए सरकार इस सब से जरा भी चिंतित नहीं है .सोफ्ट स्टेट होने को हम बारहा सिद्ध करते रहतें हैं .कोई भी आतंकी यहाँ पटाखे फोड़ के चला जाता है (सरकारी भाषा में बम विस्फोट को पटाखा ही कहतें हैं ) इसीलिए हमें इस सबकी भी आदत हो गई है .सरकार की चिंता "अन्ना है ",बकौल अन्ना के वह एक मंदिर के दस बाई दस फुटे कमरे में रहतें हैं .सरकार ने पैमाइश करवाई है .पता चला है लम्बाई भी सवा दस फुट है चौड़ाई भी .सरकार कहती है अन्ना झूठ बोल रहें हैं .और कोई आपके जैसा पैर छूकर एक कुर्ता दे जाता है तो सरकार तुनक कर कहती है पांच फुट दो इंच का आदमी इतना लंबा कुर्ता पहनता है .यह राष्ट्रीय संपत्ति का अपमान है .इसकी जांच होनी चाहिए .देशी आदमी होकर सरकार को धमकी देता है .विदेशी होता तो और बात थी .हम इसके घाव भी खाएं .अपनी औकात भूल गया ये आदमी .सेना का ट्रक चलाता था .गोली लगी तो जीवन से मोह भंग हुआ .कुंवारा रह गया इसमें सरकार की क्या गलती है .साला आगे नाथ न पीछे पगा .पेंशन पर ज़िंदा आदमी सरकार से पंगा लेने चला .

    जवाब देंहटाएं
  7. अख्तर कहाँ साहब अकेला ,हमने भी यह अमूल्य चिठ्ठी" बिजूके " को आइना दिखाती कबीरा खडा बाज़ार पर लगा दी है ,आपका बहुत बहुत शुक्रिया .इस "क्रो स्केयर बार "के हाथ में कुछ वाकई नहीं है तभी तो फरमाया गया है ,अन्नाजी को परामर्श दिया गया है ,"दिल्ली पुलिस "से बात करो .
    कृपया यहाँ भी दस्तक दें -

    HypnoBirthing: Relax while giving birth?
    http://veerubhai1947.blogspot.com/
    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/
    व्हाई स्मोकिंग इज स्पेशियली बेड इफ यु हेव डायबिटीज़ ?

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...