आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अगस्त 2011

पत्नी-पुत्र को छोड़ लापता हो गए आईएएस नवीन जैन

जयपुर, नीमराना, शाहजहांपुर. सैटलमेंट कमिश्नर और 2001 बैच के आईएएस नवीन जैन मंगलवार सुबह शाहजहांपुर (बहरोड़) से अचानक कहीं चले गए। उनका परिवार, दोस्त, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें तलाश रहे हैं। देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चला था। समझा जाता है कि वे अपने सरकारी आवास को लेकर चल रहे विवाद से परेशान थे। उनके नजदीकी सूत्रों के अनुसार उन्होंने सभी स्तरों पर अपनी समस्या स्पष्ट करनी चाही, लेकिन इसे किसी ने नहीं सुना। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए पांच दल गठित किए हैं, जो उन्हें राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पड़ोसी राज्यों में तलाश करने भेजी गई हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जैन मंगलवार तड़के जयपुर से अपनी पत्नी, पुत्र और एक दोस्त के साथ दिल्ली की तरफ निकले थे। वे कुछ समय बहरोड़ के महारानी होटल में सपरिवार रुके। सुबह वे यहां से निकले और साढ़े नौ बजे शाहजहांपुर के निकट हाईवे स्थित नरूलाज रेस्टोरेंट पहुंचे। यहां सबने ब्रेकफास्ट किया। निजी सचिव की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर के अनुसार जैन एक बर्गर खाने के बाद मोबाइल पर बातचीत करते हुए लॉन की तरफ निकल गए। वे बीस मिनट इंतजार के बाद भी नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू हुई। कार के पास गए तो चाबी वहीं लगी थी और मोबाइल कार में पड़ा था।

काफी तलाश और इंतजार के बाद भी वे नहीं मिले तो उनके दोस्त हरीश शर्मा ने पुलिस को सूचित किया। पत्नी और बेटे को इस तरह छोड़कर अचानक गायब हो जाने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। अलवर पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने अपनी टीम के साथ शाहजहांपुर थाने में ही कैंप करते रहे।

पत्नी के नाम पत्र छोड़ा

जैन ने कार में अपनी पत्नी के नाम नरूलाज रेस्टोरेंट के एक नैपकिन पर लिखा पत्र भी छोड़ गए, जो इस प्रकार है :

मुझे अफसोस है कि 11 साल की नौकरी होते हुए भी मैं तुम्हें एक अच्छा मकान नहीं दिलवा सका, लेकिन ऊपर वाला भगवान भी सब देखता है। एक दिन सच्चाई सामने जरूर आएगी तो मैं भी सामने आऊंगा। तुम अपना ख्याल रखना। नरवाना या दिल्ली चले जाना। डोंट वरी, आई लव यू बेटा। नवीन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...