लिस्बन, पुर्तगाल के रहने वाले जोस मेस्ट्रे पिछले 35 वर्षों से चेहरे पर ट्यूमर होने की बीमारी से ग्रस्त हैं। हालत यह है कि अब उनके चेहरे को पहचानना मुश्किल हो गया है और इतने लंबे समय से यह ट्यूमर लगातार फैलता ही जा रहा है।
51 वर्षीय जोस के चेहरे पर रक्त वाहिकाओं की वृद्धि लगातार होती रहती है, जिसके कारण इसने ट्यूमर का रूप ले लिया है और इनके चेहरे की त्वचा बेहद भद्दी हो चुकी है।
दरअसल जन्म के वक्त जोस के ऊपरी होंठ पर गुलाबी रंग का निशान था, जो समय के साथ फैलता रहा। लगभग 35 सालों में फैलकर यह इतना बड़ा हो गया कि आज यह 33 सेंटीमीटर जगह में फैल चुका है और इस ट्यूमर का वजन लगभग 3 किलोग्राम हो गया है।
धार्मिक कारणों से जोस ने ब्लड ट्रांसफ्यूजन नहीं कराया, जिसकी वजह से लंबे समय तक उनकी सर्जरी भी नहीं हो सकी। इसी कारण उनकी बीमारी ने ये रूप ले लिया।
जोस की बीमारी को डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम 'माई शॉकिंग स्टोरी' में भी दिखाया जा चुका है।
Oh , bada veebhats hai jindagi ka ye roop ...man n jaane kais aho aaya hai ....jo jhel raha hai use kaisa lagta hoga ...ajeeb veetragi sa ho gaya hai dil.
जवाब देंहटाएं