सड़कों की जर्जर दशा से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री जैन ने कहा कि राज्य में सड़कों के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें सीकर का हाल ही में घोषित किया गया स्टेट हाइवे व ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। कई सड़कों के टेंडर भी हो चुके हैं। सड़क के टूटने की सबसे बड़ी वजह पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम न होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सड़कों का डिजाइन इसी प्रकार तैयार किया जाता है कि पानी निकासी हो।
जरूरत के हिसाब से रपटा व नालियां बनाई जाए। फिर भी यदि सड़कों पर पानी फैल रहा है तो इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही 300 जेईएन की भर्ती की जाएगी। इससे फील्ड का कार्य आसान होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)