दोस्तों देश में फ़ूड सेफ्टी एक तो बन गया लागू भी हो गया लेकिन जनता की सेफ्टी अभी तक नहीं हो सकी है अन्तराष्ट्रीय दबाव के चलते देश में वर्ष २००५ में फ़ूड सेफ्टी एक्ट बनाया गया जिसे वर्ष २००६ में अंतिम रूप दिया गया इस कानून को वर्ष २००६ से वर्ष २०११ तक लागू नहीं किया जा सका नतीजन भारी दबाव के चलते इस कानून को लागू करने की घोषणा की गयी लेकिन घोषणा के बाद भी इस कानून के तहत देश में सुरक्षा आयुक्त और अधिकारीयों की घोषणा नहीं की गयी है...................................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 अगस्त 2011
फ़ूड सेफ्टी एक तो बन गया लेकिन जनता की सेफ्टी अभी तक नहीं ................
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Afsos karte hain ham .
जवाब देंहटाएं