सबसे वफादार साथी को मार कर खा जाते हैं यहां के लोग
लंदन.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपींस में हर साल लगभग पांच लाख कुत्तों को मार दिया जाता है। ब्रिटेन की एक गैरसरकारी संस्था नेटवर्क फॉर एनिमल यहां कुत्तों के मांस की बिक्री बंद करने के लिए अभियान चला रही है।
संस्था के एक सदस्य सिमॉन पॉवेल ने कहा, यह काफी दुखद है कि मानव के सबसे घनिष्ठ जानवर को भोजन के रूप में देखा जाता है। इन होटलों में ढाई पाउंड में कुत्तों के सिर का मांस मिलता है। सरकार द्वारा हालांकि यहां कुत्ते के मांस से होने वाले स्वास्थ्य के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है और इस पर जेल की सजा भी रखी है।
इसके बावजूद कुत्तों के मांस का कारोबार उत्तरी फिलीपींस में काफी फल-फूल रहा है। यहां लंबे समय से कुत्तों के मांस का व्यापार किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)