जयपुर। भाजपा की चुनाव प्रक्रिया सुधार समिति के अध्यक्ष और राजस्थान के सह प्रभारी किरीट सोमैया के अनुसार अगले चुनावों से पेड न्यूज साबित होने पर अखबार व टीवी चैनल मालिक व पत्रकारों पर आपराघिक मामले दर्ज किए जाएंगे। जयपुर दौरे पर आए सोमैया ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनकी समिति ने ही ऎसा सुझाव दिया था, जिसे केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मंजूर कर लिया और अगले चुनावों से यहां इस पर अमल हो सकता है।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
19 जुलाई 2011
पेड न्यूज छापने पर आपराधिक मामला!
जयपुर। भाजपा की चुनाव प्रक्रिया सुधार समिति के अध्यक्ष और राजस्थान के सह प्रभारी किरीट सोमैया के अनुसार अगले चुनावों से पेड न्यूज साबित होने पर अखबार व टीवी चैनल मालिक व पत्रकारों पर आपराघिक मामले दर्ज किए जाएंगे। जयपुर दौरे पर आए सोमैया ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनकी समिति ने ही ऎसा सुझाव दिया था, जिसे केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मंजूर कर लिया और अगले चुनावों से यहां इस पर अमल हो सकता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अख्तर भाई अच्छा प्रयास है लागु होना चाहिए -सुन्दर जानकारी धन्यवाद
जवाब देंहटाएं-शुक्ल भ्रमर ५
भ्रमर का झरोखा -दर्द-ए -दिल
पेड न्यूज रोकने के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में डीएवीपी का अघिकारी या कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। डीएवीपी कर्मी नजर रखेंगे और पेड न्यूज साबित होने पर प्रत्याशी की उम्मीदवारी भी रद्द हो जाएगी।