आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 जुलाई 2011

रतन सिंह शेखावत ,हेमंत कुमार ,अमित श्रीवास्तव कोजन्म दिन की मुबारक बाद

रतन सिंह शेखावत ,हेमंत कुमार ,अमित श्रीवास्तव को आज उनके जन्म दिन की मुबारक बाद ...........जी हाँ दोस्तों आज ज्ञान दर्पण हिंदी ब्लॉग के रतन सिंह शेखावत का जन्म दिन है ..भाई रतन सिंह शेखावत राजपूत संस्क्रती के पक्षधर हैं और फेशन के काम से जुड़े हुए हैं सीकर राजस्थान के रहने वाले रतन सिंह शेखावत राजपूतों की आन बान, शान बने है .वोह आम आदमियों की जुबां में जो कुछ भी लिखते हैं सभी का मनपसंद होता है ..उन्होंने राजपूती ठाठ और संस्क्रती को बचाने के महत्वपूर्ण प्रयास किये है ...........................................................
हिंदी ब्लॉग बस यूँ ही के भाई अमित श्रीवास्तव का भी आज जन्म दिन है ..भाई अमित वेसे तो बिजली का करंट कंट्रोल करने और उसे इधर से उधर   दोडाने   के कामों में लगे हैं ..याने भाई अमित जी लखनऊ उत्तरप्रदेश बिजली निगम में अधिशासी अभियंता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है ..भाई अमित इंजिनियर से ब्लोगर केसे बने इसकी लम्बी कहानी है लेकिन एक सच तो बस यही है के अमित जी का साहित्यिक और प्रासंगिक लेखन का शोक ही उन्हें इस ब्लोगिंग में ले आया उनका दर्पण ज्ञान की नदिया ही नदियाँ बहाता है ..........................................



भाई रतन सिंह शेखावत
अब हम मिलेंगे क्रिएटिव कोना हिंदी ब्लॉग के सरपरस्त करता धर्ता भाई हेमंत कुमार जी से जो बच्चों से प्यार करते हैं ..जो बच्चों के लियें लिखते हैं बच्चे वोह नहीं जो गोद में आकर   सू सू कर लेते हैं ..बच्चे वोह जो मन के सच्चे होते है और अपने करियर की तलाश में निकल पढ़ते हैं भाई हेमन्त कुमार अपनी संचार मिडिया कंपनी के जरिये ऐसे लडकों को जो जवान होकर अपने करियर की तलाश में हैं उन्हें टी वी पत्रकारिता के गुण सिखा रहे हैं ..भाई हेमंत जी लखनऊ में रहकर जब इस काम को करते हैं तो सभी लडके उन्हें अदब से प्रोफ़ेसर साहब कहते है और वोह अब संचार मिडिया के प्रोफ़ेसर बने हुए हैं ......आज अचानक इन तिन त्रिमुर्तियों के जन्म दिन पर भाई रतन सिंह शेखावत ,,भाई अमित श्रीवास्तव, भाई हेमंत कुमार जी को उनके जन्म दिन पर सेल्यूट के साथ साथ बधाई ..मुबारकबाद ..............................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

5 टिप्‍पणियां:

  1. तीनों को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें।
    ब्लॉगर्स मीट वीकली में आप सादर आमंत्रित हैं।
    बेहतर है कि ब्लॉगर्स मीट ब्लॉग पर आयोजित हुआ करे ताकि सारी दुनिया के कोने कोने से ब्लॉगर्स एक मंच पर जमा हो सकें और विश्व को सही दिशा देने के लिए अपने विचार आपस में साझा कर सकें। इसमें बिना किसी भेदभाव के हरेक आय और हरेक आयु के ब्लॉगर्स सम्मानपूर्वक शामिल हो सकते हैं। ब्लॉग पर आयोजित होने वाली मीट में वे ब्लॉगर्स भी आ सकती हैं / आ सकते हैं जो कि किसी वजह से अजनबियों से रू ब रू नहीं होना चाहते।

    जवाब देंहटाएं
  3. अख्तर भाई आत्मीयता के लिए हार्दिक धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. अमित श्रीवास्तव और हेमंत कुमार जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...