आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जुलाई 2011

जनगणना :121 में से 83 करोड़ लोग गांवों में

जनगणना :121 में से 83 करोड़ लोग गांवों में

 
| Email  Print 

नई दिल्ली जनगणना के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश की तकरीबन 69 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है। 121 करोड़ भारतीयों में से 83.3 करोड़ ग्रामीण इलाकों में जबकि 37.7 करोड़ शहरों में निवास करते हैं। पिछली जनगणना के मुकाबले 3.5 फीसदी लोग गांव छोड़कर शहरों में बस गए हैं।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा शहरी आबादी (पांच करोड़) के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि सबसे ज्यादा ग्रामीण आबादी 15.5 करोड़ उत्तरप्रदेश में दर्ज की गई। 2001 से 2011 के दस सालों में देश की आबादी में 18.14 करोड़ की बढ़ोतरी हुई, जिसमें ग्रामीण इलाकों में 9.04 करोड़ और शहरी इलाकों में 9.10 करोड़ की वृद्धि हुई।

केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने शुक्रवार को यहां ग्रामीण-शहरी आबादी के प्रारंभिक तुलनात्मक आंकड़े पेश किए। रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त सी. चंद्रमौलि ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरों में आबादी तेजी से बढ़ी है।

ग्रामीण-शहरी जनगणना के अस्थायी आंकड़े जारी
आजादी के बाद पहली बार शहरों में तेजी से बढ़ी आबादी
शहरों में 9.10 करोड़, गांवों में 9.04 करोड़ लोग बढ़े

शहरों में इसलिए बढ़े लोग

जनगणना आयुक्त सी. चंद्रमौलि के अनुसार, शहरों में बढ़ती आबादी का प्रमुख कारण रोजगार, अच्छी शिक्षा, बेहतर अवसर और सुविधाओं के लिए पलायन है। सामान्य रूप से शहरी आबादी का बढ़ना और नए इलाकों का शहरों में शामिल होना भी इसका प्रमुख कारण है।

शहरों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की आबादी बढ़ी 18.62 प्रतिशत ग्रामीण आबादी उत्तरप्रदेश में और 13.48 प्रतिशत शहरी आबादी महाराष्ट्र में12.18 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी 2001-11 के बीच ग्रामीण आबादी, 1991 की जनगणना के बाद गिराव> मेघालय में सबसे ज्यादा 27 और बिहार में 24 प्रतिशत रही ग्रामीण आबादी में विकास की रफ्तार > केरल (26 प्रतिशत), गोवा (19), नगालैंड (15) और सिक्किम (5) में 10 सालों में घट गई ग्रामीण आबाद>10 साल में बच्चों की आबादी में 50 लाख की गिरावट, गांवों में 89 लाख घटे, शहरों में 39 लाख बढ़े।जानिए कितनी है देश की जनसंख्याआबादी 2001 2011 अंतरग्रामीण (प्रतिशत) 72.19 68.84 -३.५त्नशहरी (प्रतिशत) 27.81 31.16 +३.३५त्नलिंगानुपात (ग्रामीण) 946 947 +क्.१त्न लिंगानुपात (शहरी) 900 926 +२.६त्नघटता साक्षरता अंतरग्रामीण स्त्री-पुरुष २क्क्१ २क्११
24.6त्न 19.8त्न

शहरी स्त्री-पुरुष
2001 2011

13.4 प्रतिशत 9.8 प्रतिशत

शहरी आबादी में टॉप-3 राज्य

राज्य आबादी देश में हिस्सेदारी

महाराष्ट्र 5.08 करोड 13.5 प्रतिशत

उत्तरप्रदेश 4.44 करोड़ 11.8 प्रतिशत

तमिलनाडु 3.49 करोड 9.3 प्रतिशत

ग्रामीण आबादी में टॉप-3 राज्य

राज्य आबादी देश में हिस्सेदारी

उत्तरप्रदेश 15.511 करोड 18.6 प्रतिशत

बिहार 9.207 करोड 11.1 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल 6.221 करोड़ 7.5 प्रतिशत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...