आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2011

सोने पर 1%, अफीम पर 13% लेकिन डीजल पर 23 फीसदी टैक्स

सोने पर 1%, अफीम पर 13% लेकिन डीजल पर 23 फीसदी टैक्स

 

 
 
 

 
 
भोपाल. लक्जरी माने जाने वाले स्वर्ण आभूषण पर प्रदेश में केवल एक प्रतिशत टैक्स है, लेकिन डीजल पर हम 23 प्रतिशत टैक्स देते हैं। यही नहीं, तीन साल पहले तक जिस अफीम पर 46 प्रतिशत टैक्स था, वह घटते, हुए इस वित्त वर्ष में 13 फीसदी पर आ गया है।

करारोपण की इस पद्धति से राज्य सरकार की नीयत और नीति पर संदेह होता है। विलासिता की अन्य वस्तुओं पर भी राज्य में 5 या 13 प्रतिशत टैक्स है, जबकि पेट्रोलियम पदार्थो पर 13 से लेकर 28.75 प्रतिशत टैक्स है।

राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट और एंट्री टैक्स की दरों का अध्ययन करें तो मालूम पड़ता है कि पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 28.75 प्रतिशत टैक्स लगता है। 20 साल पहले तक विलासिता या अमीरों के उपयोग की वस्तु माना जाने वाला पेट्रोल अब आम आदमी की जरूरत बन गया है। इसी तरह किसानों और परिवहन के साधनों में इस्तेमाल होने वाले डीजल पर भी 23 प्रतिशत टैक्स है।

आर्थिक विशेषज्ञ भी मानते हैं कि डीजल महंगा होने से रोजमर्रा की महंगाई अधिक बढ़ती है, क्योंकि माल की ढुलाई में इसी का उपयोग होता है।

अफीम पर टैक्स में लगातार कमी

राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थो पर टैक्स में कमी नहीं करने पर अड़ी हुई है लेकिन अफीम पर टैक्स में लगातार कमी की जा रही है। 31 दिसंबर 2008 तक अफीम पर 46 फीसदी टैक्स था।

1 जनवरी 2009 से यह 23 प्रतिशत हो गया। अगले साल 27 जनवरी 2010 से इसे 12.5 प्रतिशत कर दिया गया। 1 अप्रैल 2010 से इसमें आधा फीसदी की वृद्धि कर इसे 13 प्रतिशत कर दिया गया।

एलपीजी पर एंट्री टैक्स गलत : कर सलाहकार सीए राजेश जैन बताते हैं कि 2006 में वैट लागू होने पर केंद्र सरकार ने एलपीजी पर वैट की सीमा तय कर दी। उस समय एलपीजी पर कुल मिलाकर 13 प्रतिशत टैक्स था।

राज्य सरकार ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए उस पर एंट्री टैक्स 1एक फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया था। इतना ही नहीं एलपीजी छोड़कर किसी भी आइटम पर एक या दो फीसदी से अधिक एंट्री टैक्स नहीं है। एलपीजी पर 6.75 फीसदी एंट्री टैक्स सहित 13 प्रतिशत टैक्स है।


किस आइटम पर कितना टैक्स

स्वर्ण आभूषण 1
डायमंड 2
एलसीडी 5
कार 14
एसी 15
ड्राय फ्रूट्स 5
खाद्य तेल 6
बल्ब- 13
सीडी प्लेयर 14
कोल्ड ड्रिंक 14

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...