आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जून 2011

शपथ लेकर उलंग्घन करने वाले लोकपाल से क्यूँ डरते हैं

शपथ लेकर उलंग्घन करने वाले लोकपाल से क्यूँ डरते हैं  भाई में तो नहीं समझ पाया अगर आपकी समझ में आजाये तो मुझे जरुर बताइए प्लीज़ ..आप और हम सब जानते हैं के प्रत्येक कर्मचारी..अधिकारी..पुलिसकर्मी .सांसद..विधायक, मंत्री . प्रधानमन्त्री, राष्ट्रपति, जज ,सुप्रीमकोर्ट जज जो भी हो सब देश की जनता के टेक्स से जो रूपये मिलते हैं उसी से अपना मान सम्मान वेतन और दुसरे खर्च प्राप्त करते हैं यह सब इसलियें के वोह जनता की सेवा और रक्षा बहतर तरीके से कर सकें ..आप यह भी जानते है के इन पदों पर बेठे सभी लोग पद प्राप्त करने के पहले कितनी चमचागिरी करते है कितने पापड़ बेलते हैं और जब यह पद उन्हें मिलता है तो पद  प्राप्त करने के पहले इन सभी पदों पर बेठे लोगों को संविधान और देश के कानून की भावना के अनुरूप शपथ लेकर काम शुरू करना होता है लेकिन सब अपनी इस शपथ को कितना निभाते है आप और हम सब खूब जानते हैं तो फिर जनता का रुपया लेने वाले जनता के रुपयों पर मोज मस्ती करने वाले अगर शपथ लेकर  भी शपथ का उलंग्घन करते हों और  फिर भी लोकपाल बिल या किसी ऐसी ही निगरानी से भागना चाहते हों तो थू है ऐसे लोगों पर ऐसे पद वालों पर जो देश का खाएं और देश पर गुर्रायें ................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...