आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जून 2011

अतुल मिश्र जी को जन्म दिन पर हार्दिक बधाई

            
जी हाँ दोस्तों आज ब्लोगिंग की दुनिया की एक अज़ीम शख्सियत अतुल मिश्र का जन्म दिन है उनके जन्म दिन पर वेसे तो पी एस पाबला जी ने उन्हें बधाई दे दी है लेकिन अतुल मिश्र की शख्सियत एक अज़ीम शख्सियत होने से उन्हें बेंड बाजे के साथ ही बधाई देना होगी ......भाई अतुल जी वेसे तो सादा जीवन उच्च विचार के व्यक्ति और लेखक पत्रकार हैं इनकी सादगी में ही इन्होने अपने ब्लॉग पर दुनिया को समेट कर रख दिया है ...हिंदवार्ता ..यानि पुरे हिन्दुस्तान की वार्ता इनके ब्लॉग में शामिल है एक ब्लोगर रीडर अगर इनके ब्लॉग को पढ़ ले तो खुद बा खुद तृप्त हो जाएगा दुसरा ब्लॉग स्टार न्यूज़ जिसमे देश और विदेश की ख़ास खबरे खास चर्चे ख़ास कच्चे चिट्ठे शामिल किये गए हैं और इसीलियें खबरों की ब्लोगिंग में जनाब अतुल मिश्र जी ओ महारत हांसिल हो गयी है ऐसी शख्सियत के जन्म दिन पर पुरे ब्लोगर भाइयों खासकर डोक्टर अनवर जमाल ..दिनेश जी द्विवेदी ..सलीम खान .बहन वन्दना जी ....एस एम मासूम सहित भाई ललित शर्मा जी की तरफ से भी बधाई उनका आत्म विवरण नीचे हु बहु उनके अल्फाजों में दिया गया है .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
  नाम- अतुल मिश्र


                                               


पिता का नाम- स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र मोहन मिश्र ( कवि, लेखक एवं पुरातत्ववेत्ता )
जन्म- 15 जून 1958 .
शिक्षा- एम.ए. ( प्राचीन इतिहास )
पैत्रक-निवास- श्री धन्वंतरी फार्मेसी, चंदौसी (उ.प्र.)
प्रकाशित कृतियाँ- तिरछी नज़र (कार्टून संग्रह ), भैंसिया गांव की भैंसें ( व्यंग्य-संग्रह )
सम्प्रति- प्रबंध निदेशक, प्रतिमा प्रकाशन
मैनजिंग ट्रस्टी, श्री सुरेन्द्र मोहन मिश्र मेमोरियल चैरिटेबिल ट्रस्ट.
विशेष- 1978 में हास्य-व्यंग्य की बहुचर्चित रंगीन मासिक पत्रिका का सम्पादन/
प्रकाशन.
हिंदी की लगभग सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में व्यंग्य, काव्य, इतिहास, पुरातत्व आदि विषयों पर लेख एवं कार्टून्स का प्रकाशन.
देश के सबसे बड़े व्यक्तिगत ” श्री सुरेन्द्र मोहन मिश्र पुरातत्व संग्रहालय ” की देख-रेख एवं संचालन.
बहुचर्चित समाचार एवं फीचर सर्विस हिन्द्वार्ता ( नई दिल्ली ) के प्रधान सम्पादक.
विगत 25 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय.
करीब 15 वर्षों से दैनिक व्यंग्य-लेख-स्तंभों का विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और वेब
न्यूज़ पोर्टल्स पर प्रकाशन.
अनेक राष्ट्रीय कवि-सम्मेलनों में काव्य-पाठ.
दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर अनेक कार्यक्रमों का प्रसारण.
ईमेल- atul.is.mishra@gmail.com
मोबाइल- 91-9761268968 .
वर्तमान पता- डी-27, HIG, दीनदयाल नगर-1, मुरादाबाद (उ.प्र.) (भारत)   ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...