भ्रष्टाचार ,कालाबाजारी,मूल्यवृद्धि पर सरकार की चुप्पी, कालाधन जेसे मुद्दों पर कोंग्रेस और भाजपा करीब करीब एक ही है और दोनों ने तय किया है के तू मेरी मत कह में तेरी नहीं कहूँ ..हाल ही में देश में एक बहुत बढ़ा ड्रामा हुआ इस ड्रामे में कोंग्रेस ने तय कर लिया जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोले उसके जूते दो बंद करों और उसकी जाँच करवाकर मिडिया मेनेजमेंट करवाकर उसकी खिल्ली उढाओ ताकि देश में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कोई भी बोलने का दुस्साहस नहीं करे ..रामलीला मैदान की क्रूरता ..जंतर मंतर से अन्ना के अनशन की अस्विक्र्ती ..बाबा रामदेव और उनके चेले की जांच पड़ताल सब इसी अन्याय का नतीजा है लेकिन ..........................यह सब अकेली कोंग्रेस नहीं कर रही है कोंग्रेस में तो कुछ ऐसे लोग हैं जो बिना काबलियत और जनसमर्थन के अर्श से फर्श पर पहुंच गए हैं जिन्हें चुनाव लड़ने पर हार का खतरा होता है और वोह चोर दरवाजे से राज्यसभा के जरिये कोंग्रेस को बर्बाद करने के प्रयासों में जुटे हैं ..इसी तरह की कार्यवाही अगर आपको यद् हो तो आज कोंग्रेस के खिलाफ कड़ी भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों के खिलाफ की थी ..आपको पता होगा छत्तीसगढ़ में जूदेव को टी वी पर लगातार रिश्वत लेते बताया रूपये गिनते मांगते सारी तस्वीर जनता ने देखी लेकिन भाजपा ने जूदेव को भाजपा के टिकिट पर चुनाव लडाया और उन्हें चुनाव लड़वाकर यह साबित किया के जनता भ्रष्टाचारियों के ही साथ है ........इतना ही नहीं तहलका डोट कोम के सम्पादक तरुनतेज्पाल ने जब एक स्टिंग ओपरेशन चला कर भाजपा के शीर्ष पद पर बेठे भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को खुलेआम देश की रक्षा के मामले में सोदेबाज़ी के तहत रिश्वत लेते हुए बताया सहयोगी दलों को रिश्वत लेते हुए बताया तो भाजपा के किसी भी मंत्री सांसद या नेता ने इस्तीफा नहीं दिया उलटे बदले की भावना से भाजपा के नेताओं ने तहलका के सम्पादक तरुन्तेज्पाल के खिलाफ जाँच शुरू करवाई उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये उन्हें झुंटे मुकदमों में गिरफ्तार किया तो जनाब भाजपा ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाकर पोल खोलने वाले को डराया धमकाया और झूंठे मुक़दमों में फंसाया और कोंग्रेस ने भी भ्रस्ताचार के खिलाफ बोलने वालों के साथ ऐसा ही किया इसलिए कहते हैं के कोंग्रेस हो या भाजपा सभी चोर चोर मोसेरे भाई है यस में बनकर रहो तो आपको भी हिस्सा मिलेगा और सच बोले तो आपको लाठी और जेल मिलेगी ....................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)