भ्रष्ट हैं वोह लोग जो लोकपाल बिल से बच रहे हैं
जो लोग देश की जनता की खून पसीने की कमाई के टेक्स से वेतन,भत्ते,सुविधाएं,सुख,रियायतें प्राप्त करते हैं क्या उन्हें देश के प्रति जवाबदर होने के लियें लोकपाल बिल की परिधि में नहीं आना चाहिए फिर चाहे वोह प्रधानमन्त्री, राष्ट्रपति,सुप्रीमकोर्ट या निचली अदालत के जज क्यूँ ना हों समाजसेवक और पत्रकार,डोक्टर,स्कुल सस्ते भूखंड लेने वाले क्यूँ ना हों ..क्या आप सहमत हैं तो बताओ क्या होना चाहिए ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Bahut khub, Sare Chor ek sath virodh kar rahe hain.
जवाब देंहटाएंअपने नेताओं पर विश्वास रखना हमारा राष्ट्रीय दायित्व है । विदेशी शक्तियाँ हमारे दिलों से हमारे नेताओं का यकीन खत्म कर रही हैं , ऐसा लगता है । किसी नए कानून की जरूरत नहीं है । जरूरत बस ईमान के साथ काम करने की है ।
जवाब देंहटाएंइन बातों के लिए आप नाहक़ परेशान हो रहे हैं ।
जवाब देंहटाएंभाई अनवर साहब से इत्तेफ़ाक़ रखते हैं ।
क्या आपने हमारी पत्रिका देखी है ?
नाम है वंदे ईश्वरम्