स्वामी अग्निवेश का अपमान देश के कानून का अपमान कहा जाये तो कोई गलत बात नहीं है देश में इन दिनों अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग , जिसकी लाठी उसी की भेंस का कानून चल रहा है बेचारा कानून किताबों में खिसक रहा है और बदमाश लम्पट लोग सडकों पर लोगों की पगड़िया उछल रहे हैं हाल ही में स्वामी अग्निवेश के जुटा मरने और फिर उनकी पगड़ी उछालने की घटना को देश विरोधी लोग चाहे सही ठहराएं लेकिन देश के कानून के मुताबिक इस अपराध को किसी भी सूरत में जायज़ नहीं ठहराया जा सकता .......
देश में अपना एक कानून है कोई अगर देश के कानून के खिलाफ बकवास करता है तो थाने और अदालतें अपराधियों को नियंत्रित करने और उन्हें दंडित करने के लियें हैं लेकिन अगर जनता खुद ही कानून हाथ में लेने लगेगी तो फिर तो जंगल राज हो जाएगा इंदिरा जी और राजिव जी की म्रत्यु के बाद जब विश्वनाथ प्रताप सिंह ,चंद्रशेखर,देवगोडा ,पी वी नर्सिंग्घराव प्रधानमन्त्री बने तो देश में भाजपा ,कोंग्रेस और कट्टर पंथी साम्प्रदायिक देश द्रोहियों ने जनता के सामने जनता के लियें भारत में दो समुदायों को लडाने और नफरत फेलाने के लियें ज़हर घोला और सरकार जो कमजोर थी जो इन अपराधियों के इशारे पर चल रही थी इन्हें इनके अपराध के लियें सजा देने के स्थान पर ऐसे कानून के खिलाफ बकवास करने वाले लोगों को देश के करोड़ों रूपये के खर्च पर सुरक्षा दिलवा रही थी किसी को जेड सुरक्षा तो किसी को कोनसी सुरक्षा ..बस देश कमजोर होता चला गया कानून तोड़कर देश की सुख शान्ति को भंग करने वाले लोगों के होसले बुलंद हुए एक वर्ग विशेष और धर्म को गाली दी और आतंकवादियों से खतरा बताकर सुरक्षा ले ली .............देश और देश का कानून कमजोर होता गया उत्तर प्रदेश में विधायक जी किसी की भी हत्या करने पर करोड़ों के इनाम की घोषणा करने लगे ..नेता और मंत्री के अलावा धार्मिक लोगों के नाम पर राजनीती करने वाले च्न्दाखोर नेता भी ऐसी ओछी हरकतों पर उतरे रहे जिसमे हालात बिगड़ते गए और आज देश में स्वामी अग्निवेश,पहले लालकृष्ण अडवानी ऐसे न जाने कितने किस्से है के जूता चप्पल मार कर खुद इनाम पाना चाहते हैं ...आई जी के अदालत में चाकू मारने की घटना और फिर अरुशी के पिता पर अदालत में हमला देश में कानून नाम की कोई चीज़ नहीं है यही सब दर्शाता है अगर इन सब चीजों को वक्त रहते सख्त कानूनी कार्यवाही कर रोका नहीं गया तो कोई भी किसी की भी टोपी उछल्वाने के लियें इस तरह के अपराधियों का इस्तेमाल करेगा हमारे देश में गरीबी और भुखमरी के कारण अपराधग्रस्त नो जवान या फिर जल्दी प्रसिद्धि पाने के लालच में फंसे मनोरोगी नोजवानों की कमी नहीं है वोह इस तरह की हरकते कर देश के कानून को तहस नहस कर देंगे और तब प्रधानमन्त्री से लेकर देश का कोई भी नागरिक ,कर्मचारी, अधिकारी इस तरह की हरकतों से सुरक्षित नहीं रहेगा ..............ऐसी परिस्थितियों में स्वामी अग्निवेश के साथ बदतमीजी करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिले उनसे इस कार्यवाही को करवाने वाला कोन है इस बारे में पूंछतांछ हो तब कहीं इस अपराध और कानून के मजाक पर अंकुश लग सकेगा वरना सो साल पुरानी जंगल राज और जंगल के आधुनिक डाकुओं की स्थिति से निपटने के लिएँ हमे तय्यार रहना होगा ....................... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)