दोस्तों कल मेरे पास कोंग्रेस पदाधिकारियों के संदेश आये ..संदेश में लिखा था के राजस्थान सरकार के यातायात मंत्री ब्रिज किशोर शर्मा कोटा आ रहे हैं उनके स्वागत सम्मान समारोह में आपको पधारना है पहले तो मेने सोचा कोंग्रेस के मंत्री है कोंग्रेस कार्यालय में तो जायेंगे ही लेकिन दुसरे मंत्रियों की तरह इन्हें भी कोंग्रेस कार्यालय से दूर रखा गया और तीसरे स्थान पर यह कार्यक्रम रखा गया ...................कार्यक्रम में तो में नहीं जा सका था लेकिन कोंग्रेस के नेता सभी सर्किट हाउस में मंत्री जी के पास मोजूद थे परेशान लोगों की जनसुनवाई हो रही थी कोंग्रेस का एक गुट आल इस वेळ के नारे दे रहा था लेकिन इसी बीच कोंग्रेस के विधायक का चुनाव हारे नईमुद्दीन गुड्डू चलाए और उन्होंने मंत्री जी से उनके पास खड़े यातायात विभाग के कर्मचारियों की तरफ इशारा करते हुए कहा के आपके विभाग के कर्मचारी भ्रष्ट हैं ..यातायात विभाग में रिश्वत का खेल चल रहा है वहां दलालों की पो बारह है कुछ ठीक नहीं है गुड्डू ने कहा के मंत्री जी इस सिस्टम को सुधारो ....बस फिर क्या था कोंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मेहता को भी तेष आ गया वोह भी बोले कहा एके साहब यातायात विभाग में बिना जाए लाइसेंस बन जाना और जाने के बाद भी सेकड़ों चक्कर लगाना भ्रस्ताचार की कहानी कहता है ..इसी बिच कोंग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र त्यागी भी बोल पढ़े सही बात है साहब विभाग में दलालों का कब्जा है और हालत नहीं सुधर रहे हैं ......बेचारे मंत्री जी जिनका कोंग्रेसी सम्मान करने वाले थे इस तरह के हमले से एक दम स्तब्ध थे और सोच रहे थे के क्या ऐसा ही होता है कोटा में सम्मान समारोह जहाँ कर्मचारियों को उनके सामने भ्रष्ट बेईमान बताया जाता है और फिर वोह कर्मचारियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही करने में भी अक्षम रहते हो .......................................तो जनाब इस तरह से कोंग्रेसियों ने खुद मंत्री जी को यह अहसास दिला दिया के मंत्री जी आपका विभाग तो भ्रष्ट है ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)