जो उड़ाते हें मजाक
मिलकर
अभी तुम्हारा
उन्हें
यूँ ही
मजाक उड़ाने दो
तुम अपना काम करो
वक्त हे
अभी इनका
इनसे ना कुछ कहो
खुद आगे होकर मिलेंगे एक दिन देखना
बस तुम्हारी महनत
तुम्हारा समर्पण
तुम्हारा अपनापन
तुम्हारा प्यार
तुम्हारी लगन
यूँही जारी रखो
यह पत्थर हें तो क्या
तुम्हारे अदब की
आग से
यह यूँ ही पिघल जायेंगे
यह यूँ ही पिघल जायेंगे ...................
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
उन्हें
जवाब देंहटाएंयूँ ही
मजाक उढ़ाने दो
तुम अपना काम करो
अकेला भाई नमस्कार बहुत सुन्दर भाव सुन्दर शब्द प्रस्तुति
गुस्ताखी माफ़ शब्दों को हिंदी बनाते समय ध्यान दें एडिट करें कृपा करके
उड़ाते ,उड़ाने, वक्त है ,मेहनत,
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५
प्रतापगढ़ उ.प्र.
आओ अपना समाज रचें जिसमे हम बसें ये हमारे घर से ही शुरू होता है
बहुत अच्छी अभिव्यक्ति. आपकी उपरोक्त रचना पढ़कर नया उत्साह का संचार हुआ है. मेरी आकांक्षा(ख्याब) सुनकर भी अनेक लोग मजाक उड़ाते हैं, इसलिए मैं अपने आपको "सिरफिरा" कहलाता हूँ. जिसका दिमाग "फिरा" होता है या यह कहे "सनकी" होता है.उसी को लोग "पागल" कहते हैं, कोई मुझे "पागल" कहे उससे पहले ही स्वंय को "सिरफिरा" कहलवाना शुरू कर दिया.
जवाब देंहटाएं