राजस्थान के झालावाड जिले में एक अदालत झालावाड में खुलवाने की मांग को लेकर वकील साथी हडताल पर है वहा चार वकीलों ने हडताल तोड़ने के लियें संगठन विरोधी कार्यवाही की तो उन्हें निष्कासित कर दिया गया है .
कोटा सम्भाग के जिले झालावाड में पहले भी वहां न्यायिक व्यवस्था सुधर की मांग को लेकर हडताल रही है लेकिन इस बार जब चार वकीलों ने बगावत के तेवर दिखाए तो झालावाड के वकीलों ने पहले तो इन गद्दार वकीलों के बेठने के स्थान को तोड़फोड़ करते हुए नेस्नाबूत कर दिया फिर उसमें आग लगा दी , इन चारों वकीलों को गद्दार करार देकर झालावाड अभिभाषक परिषद से निष्कासित कर दिया गया है .
झालावाड में इन दिनों दूरदराज़ के अधिक मामले आने लगे है और वहां अदालत की कमी होने से पक्षकार और वकील खफा हैं सरकार ने कई बार इस मुद्दे पर बात की वायदा किया लेकिन निभाया नहीं बस वकीलों की इसी बात का गुस्सा है अब देखते हैं यह आन्दोलन कितने दिन और केसे चलता है ................. अकह्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)