जी हाँ दोस्तों रुपट्टा मल मल का दिखने में चाहे कितना ही खुबसूरत और कितना ही नाज़ुक हो लेकिन कमबख्त यह रुपट्टा भी अचानक किसी लापरवाह की मोत का कारण बन सकता हे इसलियें इस रूपटेटे को जरा सम्भाल कर रखें यह कब बेवफा होकर आपकी जान का दुश्मन बन जाए कहा नहीं जा सकता .
कोटा में कल लाल्बुर्ज सराय का स्थान से एक कायस्थ दम्पत्ति मोटर साइकल पर हंसी ख़ुशी स्टेशन पर निकले और वापसी में जब नयापुरा से गुज़र रहे थे तो पत्नी अंजली माथुर जो पीछे बेठी थीं उनका रुपट्टा एक दम निचे गिरा और पीछे के पहिये में उलझ गया बस जो रुपट्टा उन्होंने अपना सर ढकने के लियें था अवाही रुपट्टा उनके लियें कफ़न बन गया उनका गला घुटा निचे गिरीं और थोड़ी सी देर में जान ढेर हो गयी जो पति पत्नी हंसी ख़ुशी वापसी का कहकर गये थे उनमे से पति रोता बिलखता और पत्नी का शव घर पहुंचा तो दोस्तों यह हे इस ज़ालिम रुपट्टा का दर्दनाक किस्सा इसलियें अपनी माताओं बहनों से गुजारिश हे के वोह जब भी दुपहिया वाहन पर बेठें क्रप्या अपना ज़ालिम रुपट्टा जरुर संभाल लें ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)