राजस्थान में नई कोंग्रेस सरकार को तीन साल पुरे होने जा रहे हें और इन तीन सालों में सरकार ने तीन बार हज यात्रियों को रवाना किया हे लेकिन सरकार की हिम्मत हे जो संवेधानिक संस्था राजस्थान हज कमेटी का अभी तक गठन नहीं किया गया हे और अब फिर से आवेदन भरना शुरू हो गये हें इसीलियें हाजी लोग फिर से परेशान होंगे .
राजस्थान हज कमेटी तीन वर्ष से खाली हे यहाँ चेयरमेन की नियुक्ति कोंग्रेस सरकार ने नहीं की हे उसका नतीजा हर साल सामने रहता हे राजस्थान में हजारों हजार ऐसे हज यात्री हे और उनके रिश्तेदार हें जिन्हें हज कमेटी के अव्यवस्था के कारण काफी परेशान होना पढ़ा हे और आज भी सामान नहीं आने के कारण कई लोग परेशान हें हज यात्रियों को सही तरह से ठहराया या नहीं गया उनकी उड़ाने अस्त व्यस्त रहीं हाजी परेशान होते रहे और अधिकारी मजे करते रहे अब फिर वर्ष २०११ की हज यात्रियों की तय्यारी चल रही हे .
राजस्थान हज कमेटी के अधिकारी यु दी खान ने एक बयान जारी कर कहा हे के इस बार के हज यात्रियों को हज आवेदन के साथ १६ मार्च से ३० अप्रेल तक फॉर्म भरना हे इस मामले में अभी हज आवेदन नहीं आये हें . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)