सिगरेट पीना आपके स्वास्थ के लियें हानिकारक हे देश में जनता के स्वास्थ की रक्षा करना हमारी सरकार की ज़िम्मेदारी हे सुप्रीम कोर्ट कहता हे के सिगरेट तम्बाकू के विज्ञापन या इसको प्रोत्साहन देने वाले सारे कार्यक्रम बंद करो लेकिन फिल्म विभाग हे के इस बहाने से सिगरेट पीने की लत को बढ़ाना चाहता हे और इस मामले में प्रसारण मंत्रालय से उसका झगड़ा हो रहा हे ।
देश के सुचना प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में जारी गाइड लाइन के तहत सिगरेट फिल्म में पीते हुए बताना वर्जित किया हे और ऐसी फिल्मों को मान्यता नही देने का निर्णय लिया हे बस इसी डर से स्वाश्थ्य विभाग और सुचना प्रसारण विभाग में चल गयी हे स्वास्थ विभाग कहता हे के ऐ सार्टिफिकेट दे दे लेकिन नहीं ऐसा नहीं होगा सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन और हाल ही में बने नियम इसके आड़े आ रहे हें देश की निजी संस्थाएं लोगों को तम्बाकू और सिगरेट छुडाने के नाम पर अरबों रूपये प्रतिवर्ष देश में खर्च कर देती हें लेकिन फिर भी विधना के अनुरुर्प देश लोगों के स्वास्थ्य और चरित्र की सुरक्षा करने में नाकामयाब हे बस सिगरेट पर लिखा स्वास्थ के लियें हानिकारक हे और खूब बेचो महंगी बेचो पहले लत लगाओ विज्ञापन दिलवाओ जेबें काटो और फिर स्वास्थ्य खराब कर चिकित्सा मामले में टेक्स वसूलो बस यही सब सरकार में चल्र रहा हे सरकार को दोहरी नीतिया तो बदलना ही होंगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)