आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 फ़रवरी 2011

आल इंडिया ब्लोगर एसोसिएशन में ग्रहणियों का कब्जा , सलीम भाई ने वन्दना जी को बनाया अध्यक्ष

आल इण्डिया ब्लोगर एसोसिएशन जहां बहुत कुछ नया लिखा जा रहा हे दुसरे ब्लॉग की तरह ही लोगों को लेखन और भाईचारा सद्भावना से जोड़ा जा रहा हे इसमें वन्दना जी को अध्यक्ष नियुक्त कर खलबली मचा दी हे पिछले कई वर्षों से सभी ब्लोगर भाइयों की चहेती बनी बहन साहित्यकार वन्दना जी लिखती भी हें तो घर की ज़िम्मेदारिया भी सम्भालती हें अब वोह आल इंडिया ब्लोगर एसासिएशन की ज़िम्मेदारी भी सम्भालेंगी इसके लियें उन्हें और उनकी टीम को हार्दिक बधाई। वन्दना जी इस ब्लॉग की अध्यक्ष बनने के बाद बहुत कुछ नया करेंगी और नया दिखाएंगी वन्दना जी को एक बढ़ी टीम भी साथ में काम करने के लियें तय्यार की गयी हे , सहज ,निर्मल,और बहतरीन लेखिका वंदना बहन को यह जिमेदारी देने पर शायद सभी ब्लोगर भाइयों को ख़ुशी हुई होगी सलीम भाई का चयन लोगों को जोड़ने वालों का रहा हे और बहन वन्दना चर्चा मंच या और दुसरे माध्यमों से लोगों को साहित्य से ब्लोगिंग से जोडती रही हें । AIBA केवल शाब्दिक पहलवानी का अखाड़ा मात्र नहीं है, यह भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी करता है और इसके लिए इसमें भारतीय महिलाओं की मौजूदगी की महति आवश्यकता है. इसी आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए वंदना जी को इस अपूर्व ब्लॉग की अध्यक्षा का काम सँभालने का मौक़ा दिया गया है. नारी शक्ति को दर्शाने के लिए इस ब्लॉग में महान ममता मंडल का भी गठन किया गया है. इस मंडल में AIBA की सभी महिला सदस्य/अनुसरणकर्ता स्वमेव शामिल कर ली जाएँगी, इसके लिए उन्हें किसी औपचारिकता की आवश्यकता नहीं रहेगी.

महान ममता मंडल
ममता त्रिपाठी
डॉ दिव्या श्रीवास्तव
प्रियंका राठौड़

रेखा श्रीवास्तव

डॉ. निरुपमा वर्मा
मीनाक्षी पन्त
आलोकिता
रश्मि प्रभा
शिखा कौशिक

शालिनी कौशिक
सदा
AIBA केवल शाब्दिक पहलवानी का अखाड़ा मात्र नहीं है, यह भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी करता है और इसके लिए इसमें भारतीय महिलाओं की मौजूदगी की महति आवश्यकता है. इसी आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए वंदना जी को इस अपूर्व ब्लॉग की अध्यक्षा का काम सँभालने का मौक़ा दिया गया है. नारी शक्ति को दर्शाने के लिए इस ब्लॉग में महान ममता मंडल का भी गठन किया गया है. इस मंडल में AIBA की सभी महिला सदस्य/अनुसरणकर्ता स्वमेव शामिल कर ली जाएँगी, इसके लिए उन्हें किसी औपचारिकता की आवश्यकता नहीं रहेगी.

महान ममता मंडल
ममता त्रिपाठी
डॉ दिव्या श्रीवास्तव
प्रियंका राठौड़

रेखा श्रीवास्तव

डॉ. निरुपमा वर्मा
मीनाक्षी पन्त
आलोकिता
रश्मि प्रभा
शिखा कौशिक

शालिनी कौशिक
सदा
मिसेज़ अख्तर ख़ान
इस ब्लोगिंग की अहम बात यह हे के सभी महिलाओं को इसमें सिरमोर बनाया गया हे सब जानते हें के विश्व महिला प्रधान देश हे और विश्व का हर आदमी कहीं ना कहीं महिला के कब्जे में हे लोग कहते हें महिला शोषित हे लेकिन हम कहते हें महिला पुरुष वर्ग की पोषक हे गृहणी अगर हे तो रोज़ सुबह से शाम तक पति और परिजनों की खिदमत कर घर को स्वर्ग बनाती हे घर के बच्चों को नई राह नई दिशा दिखाती हे और फिर एक समाज का जन्म होता हे समाज जो आज विभिन्न मुसीबतों और झंझावातों से घिरा हे ऐसे हालातों में देश को लेखनी से ही बदला जा सकता हे और इसके लियें आल इंडिया ब्लोगर एसोसिएशन ने कमला का कम शुरू किया हे इस चयन में वन्दना बहन को अध्यक्ष के लियें चयन करने के साथ ही ममता त्रिपाठी,डोक्टर दिव्या श्रीवास्तव, प्रियंका राठोड, रेखा श्रीवास्तव, डोक्टर निरुपमा वर्मा ,मीनाक्षी पन्त, आलोकिता, रश्मि प्रभा , शिखा कोशिक, शालिनी , मिसेज़ अख्तर खान को जोड़ा गया हे जबकि हरीश सिंह और मिथिलेश दुबे को प्रचारक बनाया गया हे , इस कम को बहतरीन अंजाम देने के लियें कोषाध्यक्ष का काम जनाब ज़ी शान जेदी को सोंपा गया हे खुदा ब्लोगिंग की दुनिया के इस बदलाव को कामयाब बनाये और पुरुष वर्ग को बिना किसी सियासत के इस ब्लॉग के विकास के लियें काम करने की नेक हिदायत दे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
मिसेज़ अख्तर ख़ान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...