देख लो
तुमने जो कहा
हर वक्त
वही तो
क्या हे मेने
तुने जो सोचा
वही तो सोचा हे मेने
क्यूँ किस लियें ऐसा क्या मेने
आज बढ़े रुआब से पूंछते हो
तो सुनो
मुझे तुमसे तुम्हारी धडकनों से
प्यार हे
जो दिल धडकता हे
तुम्हारे सीने में
वोह मुझ से मिलन के लियें
बेकरार हे
मुझ से किसी ने कहा था
यह खालिस धडकता दिल नहीं
इसमें मन्दिर हे इसमें मस्जिद हे इसमें गुरुद्वारा चर्च हे
इसलियें सोचता रहा इसमें
सभी धर्मों के भगवान हे
बस इसीलियें में
इस दिल की
पूजा कर रहा हूँ
जो चाहा
तुम्हारे इस दिल ने
इसे वोह
दिए जा रहा हूँ
वरना शक्ल का क्या
जिस्म का क्या
कभी चेहरे पर दाग होगे
कभी शरीर लूला लंगडा होगा
आँखे कभी देख सकेंगी कभी नहीं
तो फिर जिस दिल में भगवान हे अल्लाह हे वाहे गुरु इशु हे
उस दिल की चाहत
पूरी की हर वक्त मेने
तो बतलाओ
क्या गुनाह किया हे मेने ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)