तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 जनवरी 2011
इटली में बना टेंकर नोसेना में शामिल
दोस्तों इटली की चाहे सोनिया गाँधी हो चाहे राहुल गाँधी का ननिहाल और राजिव गांधी का ससुराल हो लेकिन हमारे देश को रक्षा सामग्री इटली की ही मिलती हे और बोफोर्स तोप की विवादित सोदेबाज़ी के बाद हमारे देश ने हिम्मत नहीं हारी हे और एक बार फिर इटली से ही रक्षा सोडा किया हे । कल रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी ने इटली में निर्मित एक टेंक को नोसेना में शामिल किया हे यह युद्ध टेंक १७५ मीटर लम्बा और २५ मीटर चोडा हे इस टेंक से नो सेना की युद्ध क्षमता बड़ेगी अभी देश को ऐसी और रक्षा सामग्री की जरूरत हे जो भी उसे शायद इटली से ही मिलेगी तो भाइयों अब इटली को सूनिया जी के नाम से नहीं बलके भारतीय सुरक्षा कवच कर रूप में भी जानो क्योंकि देश की रक्षा सामग्री अब वहीं से आ रही हे अब छोटी मोती दलाली हो तो उसमें नाराज़ होने की बात नहीं हे क्योंकि कारगिल युद्ध में बोफोर्स ने तो अपना परचम लहरा ही दिया था इसलियें भारत और इटली का चाहे सम्ध्याना हो लेकिन इटली और भारत की एकता को इस शासन में तो जिंदाबाद ही कहना होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)