देश का सबसे बढा राष्ट्रिय पर्व २६ जनवरी गणतन्त्र दिवस पर मनाया जाता हे वोह बात अलग हे के कुछ लोग इसे छुट्टी के रूप में कुछ पिकनिक के रूप में तो कोई शादी ब्याह कार्यक्रम के रूप में मनाते हें लेकिन यह कार्यक्रम देश का एक बहुत बहुत बढा आदरणीय कार्यक्रम हे जिसकी वजह से आज हम और आप जीवित हे लेकिन इस आदरणीय कार्यक्रम का नेता से लेकर अधिकारी और अधिआरियों से लेकर जनता कर्मचारी तक इस दिवस का अपमान कर रहे हे स्कूलों में और स्टेडियम पर प्रतिभा सम्मान में घोटाले हें युवाओं को इन कार्यक्रमों से जोड़ने के लियें कोलेज स्कुल या अफिर स्टेडियम में कोई बढ़े कार्यक्रम तय्यार नहीं किये गये हें बस इस दिवस को रस्म के रूप में मनाने का फेशन चल गया हे कहने को तो इस दिवस को मनाने के लियें केंद्र और राज्य की सरकारों ने कई कानून और नियम बनाये हें लेकिन यह कानून यह नियम कोन जानता हे किसे पढाये जाते हें किस अख़बार में यह कार्यक्रम छपते हें अखबार मीडिया ने इस दिन को तो विज्ञापनों से कमाई का दिन मना लिया हे जबकि जनता इसे अवकाश का दिन मान लिया हें सियासत के लोग कुछ गिनती के होते हें जो इस दिन अपनी पार्टी कार्यक्रमों में रस्म निभा कर घर चले जाते हें कोंग्रेस के आलावा दूसरी कई पार्टियाँ तो इस दिन अपने कार्यालयों में कोई कार्यक्रम भी नहीं रखते हें ।
खेर दोस्तों में भावनाओं में बह गया और विषय से भटक गया क्योंकि इस दिवस के एक दिन पहले सरकार ने पहली बार देश में २५ जनवरी को युवा मतदाता दिवस घोषित किया हे मतदाता यानी गणतन्त्र को जन्म देने वाला गणतन्त्र को ज़िंदा रखने वाला गणतन्त्र को सुरक्षित रखने वाला गणतन्त्र को गणतन्त्र बना देने वाला लेकिन हमारा देश हे के इस दिन की अहमियत नहीं समझा और नतीजा यह रहा के गणतन्त्र एक भीड़ तन्त्र बन कर रह गया संविधान बन गया और छप गया लाइब्रेरी की शोभा बन गया किया कानून किया न्याय पालिका क्या कार्यपालिका क्या जनता क्या सेना सब कागजों में सिमट गये देश में आज भी पचास प्रतिशत निरक्षर लोग हें और कानून हे के मानता हे के हर व्यक्ति ने कानून पढ़ लिया हे देश में सरकारों को संविधान ने पाबन्द किया हे के जनता के स्वास्थ को खराब करने वाली चीजें ना बेचें लेकिन इस देश में सबी चीजें यानी शराब ,सिगरेट तम्बाकू का व्यापार सरकार खुद कमाई के लियें कर रही हे इस देश में सभी को चिकित्सा,शिक्षा.स्वस्थ सुरक्षा देना संवेधानिक ज़िम्मेदारी हे लेकिन देश की अदालतों में जज मजिस्ट्रेट नहीं हे मुकदमों के अम्बार हें अस्पताल नहीं हे हें तो डोक्टर नहीं और डोक्टर हें तो दवा और बिस्तर नहीं हे निजी स्कूलों को लूट का जरिया बना कर सरकारी स्कूलों और कोलेजों की हालत आप सबके सामने हे तो ऐसे में अगर नेता और मंत्री पक्ष और विपक्ष सरकारी खजाने को लूटने कानून की पालना नहीं कर व्यापारियों और उद्ध्योग्पतियों को जनता से खुली लूट की छुट देती हे तो फिर क्या लोकतंत्र को जिंदाबाद किया जा सकता हे अगर लोकतंत्र गणतन्त्र यह होता हे तो फिर परतंत्र लूट तंत्र क्या होता हे जरा हमें बताओ खेर जो भी हो सरकार ने तो २५ तारीख युवा मतदाताओं के लियें जश्न का दिन हे और गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या हे इसे अगर युवा चाहें तो इस दिन को जिंदा दिन बना कर ऐसा जश्न मनाये के जो गणतन्त्र परतंत्र में बदल दिया गया हे जो गणतन्त्र भिदत्न्त्र में बदल दिया गया हे उसे फिर से ज़िंदा करें और देश को एक बार फिर सोने की चिड़िया बनाएं देखते हें युवा क्या कुछ कर सकते हें या यह दिन भी राजनीती की भेंट चढ़ जाएगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)