एक लापरवाह मां जो अपने बच्चों को तब में नहाता हुआ छोड़ कर फेसबुक पर गेम खेलने बेठ गयी और बच्चे की तब में डूब जाने से म़ोत हो गयी उसे ४३ साल की सा सुनाई गयी हे यह मामला हमारे भारत देश का नहीं बलके अमेरिका के न्यूयार्क का हे ।
न्यूयार्क में एक मां अपने निजी कामों में व्यस्त रह कर बच्चे को नहाने के लियें उसे तब में बिठा कर चली गयी और फिर फेसबुक पर ऐसी जा जमी के उसे बच्चे का ध्यान ही नहीं रहा जब वोह बहर गयी तो बच्चा तब के पानी में ही नहाते नहाते डूब चूका था और उसकी साँसें थम चुकी थी जब मां ने इस मामले में न्यायालय को अपनी लापरवाही का सच बताया तो अमेरिका के कानून के तहत इस महिला को इस अपराध के लियें ४३ साल की केद की सजा सुनाई गयी हे अब इस माँ ने लापरवाही से पहले तो बच्चा खोया बाक़ी जिंदगी इनकी जेल में कट रही हे । अख्तर कहां अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
19 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अफ़सोसनाक, इंटरनेट का अधिक प्रयोग घातक है।
जवाब देंहटाएंकृपया बच कर रहें।