सिगरेट के शोकीन भाइयों
आप खुश किस्मत हें जो
भारत जेसे देश में पैदा हुए हें
यहाँ सिगरेट पीना स्वास्थ के
लिए हानिकारक हे कहकर
खूब सिगरेटों की बिक्री हो रही हे
इतना ही नहीं जो लोग सिगरेट नहीं
पीते हें उन्हें भी अगर सार्वजनिक स्थानों पर
आप सिगरेट पी कर प्रताड़ित करते हें
तो सरकार को कोई एतराज़ नहीं
सरकार ने कानून तो बनाया हे
लेकिन इसकी क्रीयान्विती नहीं हे
अगर इस कानून की क्रियान्विति भी हो
तो कितना जुरमाना हे केवल सो रूपये
अधिकतम तीन सो रुपुये , लेकिन
यही अपराध अगर स्पेन में किसी ने किया तो
वहन ३.५८ करोड़ रूपये का जुरमाना देना होगा
देखो हेना भारत और स्पेन की सरकार और
नागरिकों की स्वतन्त्रता में फर्क ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)