मेरे देश के युवाओं नोजवानों हम जानते हें के तुम अपनी जिंदगी के संघर्ष के दो रहे पर खड़े हो लेकिन जरा रुको सोचो आज १२ जनवरी को राह्स्त्रिय युवा दिवस हे भाइयों कहने को यह एक मात्र दिवस हे जो और दुसरे दिवसों की तरह रस्मन मनाया जाता हे और जितने भी दिवस हें इन दिवसों में यह उबाऊ दिवस माना गया हे जबकि युवा इस दिवस को सारी मर्यादाये ताक में रख कर वेलेंटाइन डे के दिन १४ फरवरी को मनाते हें मेरा मन्तव्य आप नहीं समझे हों तो में बताता हूँ देश के अधिकतम युवा वर्ग के लोग अपनी जिंदगी प्रेम प्यार में ही बर्बाद कर रहे हें जबकि देश उनकी तरफ नजरें गडाए उनसे बहुत कुछ उम्मीदें लगाये बेठा हे देश को आज युवाओं की सोच की जरुरुत हे और देश में आज राहुल गाँधी हो चाहे वरुण गाँधी हो चाहे जो भी हो युवाओं की पुकार हे जो देश का मुस्तकबिल हे ।
बस इसीलियें आज युवा वर्ष युवाओं के देश के लियें , देश के विकास ,देश की सुख शांति, देश के अमन चेन , देश की सुरक्षा मान सम्मान की कसोटी के लियें देश के युवाओं से संकल्प मांग रहा हे और देश चाहता हे के हमारे देश के नोजवान इस दिन को मात्र रस्मन नहीं मनाएं बलके जहां भी जाएँ वहां एक दिशा एक अपनापन एक तरक्की की सोच और देश के अमन के दुश्मनों को सबक सिखाने की ताकत लेकर जाएँ बस तब कहीं यह देश मेरा भारत महान बन सकेगा और देश के युवाओं के साथ देश के बुजुर्गों और बच्चों के सपने साकार हो सकेंगे देश को आज थ्री इडियट की नहीं बलके देश का हर युवा इन थ्री इडियट की तरह बने इडियट हे इडियट रहे ऐसे युवाओं की देश को जरूरत हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)