

तू दुनिया में
तरक्की इस देश की
आम कर दे
मुसीबतों से झुझते
मेरे इस देश को
समस्याओं से छुटकारा देकर
विश्व में इसे
एक बार फिर
महान कर दे
या रब
कुछ ऐसा कर
या रब कुछ ऐसा दिखा जलवा
के विश्व भर में
मेरे इस देश के गणतन्त्र
नाम कर दे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Nice Post.
जवाब देंहटाएं---------
हिन्दी के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले ब्लॉग।