तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 जनवरी 2011
इस बार मकर सक्रांति भी दो दिन मनाई जाएगी
देश में मकर सक्रांति का त्यौहार इस बार दो दिनों तक याने १४ और १५ जनवरी को मनाया जाएगा लोग दो दिन पूजा पाठ तिल चट्टे और पतंगबाजी का मजा ले सकेंगे , सूरज मकर सक्रांति के दिन ६.१४ बजे राशि में प्रवेश करेंगा और इसी के साथ ही सूरज जो प्रथ्वी से काफी दूर चला गया था अब प्रथ्वी के नजदीक आ जायेगा ,इस दिन सूरज दक्षिण से उत्तर के तरफ आता हे जिसे धार्मिक रूप से सूरज को देवलोक की तरफ आना कहते हें और इसी के साथ एक माह से रुके पढ़े सभी शुभ कार्य लोग करना शुर कर देते हें । दुसरे शब्दों में कुछ लोग सूरज को बाल्यावस्था से व्र्द्धाव्स्था की तरफ भी जाना कहते हें और इसीलियें इस दिन से ही ठंड की कमी और गर्मी की शुरुआत सी होने लगती हे । दिन बढ़े रातें छोटी होने लगती हे, धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सूर्य स्नान स्वास्थ के लियें लाभदायक हे और आँखों की रौशनी के लियें भी ठीक रहता हे इसीलियें इस दिन पतंगबाजी होती हे ताके आसमां पर पतंग के नाम पर लोगों की निगाहें सूरज के सामने हों और आँखों को फायदा पहुंचे इस लियें दो दिन की मकर सक्रांति पर सभी को अग्रिम हार्दिक बधाई ...... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)