आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 नवंबर 2010

देश के सभी थानों का अपराधिक रिकोर्ड ओन लाइन होगा

देश में सभी थनों का क्राइम रिकोर्ड ओन लाइन होने जा रहा हे इस मामले में देश में सभी थानों को कम्प्युत्राइज़ कर ओन लाइन करने के लियें दो हजार करोड़ का बजट स्वीक्रत हुआ हे , देश के सभी थानों के ओन लाइन क्राइम रिकोर्ड के होने से सभी थानों में अपराध नियन्त्रण मामलों में सामंजस्य स्थापित हो सकेगा और अपराधियों की कार्यशेली गतिविधियाँ और अपराध करने के तोर तरीकों का एक दुसरे को जानकारी मिल सकेगी । राजस्थान में उदयपुर रेंज के आई जी ठंडी लाल मीणा ने यह जानकारी दी हे । राजस्थान में थानों पर लावारिस हालत में जब्त पढ़े वाहनों का उपयोग भी अब पुलिस कर्मी क्राइम कंट्रोल के लियें कर सकेंगे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में विकास की धीमी रफ्तार से मंत्री धारीवाल ही खफा

राजस्थान के कोटा में पिछले दो वर्षो से चल रहे विकास कार्य अब तक पुरे नहीं होने और सभी कार्य धीमी गति से चलाये जाने पर कल कोटा के मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने सभी इंजीनियरों और ठेकेदारों को अआदे हाथों लिया कल धारीवाल जी ने स्टेशन पर सडक मार्ग छोड़ा करने के कार्य , पुलिया दोहरीकरण के कार्य और सडक निर्माण कार्यों का अवलोकन किया लेकिन सभी कार्य नो दिन चले अढाई कोस की तर्ज़ पर धीमी गति से चलते नजर आये और बस धारीवाल जी इंजीनियरों की इस लापरवाही पर बिफर पढ़े उन्होंने इस लेट लतीफी के लियें ठेकेदारों को तुरंत नोटिस देने और घटिया सडक निर्माण के लियें भी ठेकेदारों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए कल दिन भर जब धारीवाल जी सडकों पर विकास कार्यों की गति का अवलोकन कर रहे थे तो सभी अधिकारी उनके आगे पीछे यह दुआ करते चल रहे थे के कहीं पिछली बार की तरह इस बार उनके निलम्बित होने का नम्बर ना आजाये । ध्यान रहे पिछले दिनों धारीवाल जी ने मोके पर ही तीन इंजीनियरों को निलम्बित करने के निर्देश दिए थे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कर्नाटक में भाजपा भ्रष्ट

महाराष्ट्र में कोंग्रेस के मुख्यमंत्री जी ने आदर्श सोसाइटी घोटाला किया तो इधर कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री येदयुरप्पा जी ने कर्नाटक में भूमि घोटाला कर दिया , भाजपा के यह मुख्य मंत्री चोरी और सीना जोरी पर उतर आये कहते रहे देवगोडा उन्हें बदनाम कर रहे हें वोह खुद चोर हें फिर भाजपा हाईकमान पर दबाव बनाने के लियें कहा के वोह इस्तीफा नहीं देंगे उनके साथ १२० विधायक हें , भाजपा के मुख्यमंत्री को बचाने के लियें हाईकमान के कई नेता भी जुट गये लेकिन हाल ही में ऐ राजा का इसित्फा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हान को हटाने का उदाहरण भाजपा के सामने था भाजपा की पशोपेश कल रात को उस वक्त खत्म हुई जब भाजपा अध्यक्ष गडकरी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से इसितिफा दें के लियें दो तुक शब्दों में कह दिया , भाजपा के इस कदम से कर्नाटक भाजपा इकाई स्तब्ध हे लेकिन अब भाजपा के सामने आज दिन के ग्यारह बजे येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अगला मुख्यमंत्री कोन इस चयन को लेकर घमासान शुरू हो जाएगा देखते हें इस राजनितिक नोटंकी में क्या होता हे और ऐ राजा पूर्व दूरसंचार मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की मांग करने वाले घोटाले के साबित आरोपों में फंसे इन मुख्यमंत्री जनाब के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हें खुद इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराकर उदाहरण पेश करते हें या फिर उन्हें बचाने की मुद्रा में आकर दूसरी देशद्रोही पार्टियों की तरह से खद के देश द्रोही होने का सुबूत देते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सोचता हूँ

सोचता हूँ
वोह वेवफा हें
इस कदर
फिर भी उनसे
प्यार हे
मुझे
किस कदर
अगर
वोह वेवफा होते
तो फिर
उसे
मेरे प्यार की
इंतिहा
क्या होती ?
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जो बुझ गये .....

जो बुझ गये
चिराग
उन चिरागों को
में जलाऊं
केसे
मेरे इस
बिखरे हुए
चमन को
फिर से
सजाऊं केसे
जो
खुशनुमा
यादें थी मेरी
उन्हें
फिर से
बुलाऊं
केसे
आज फिर
रोता हे
याद में
उनकी
दिल मेरा
बताओ
खुद को
में
समझाऊं केसे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

चारों तरफ म़ोत ही म़ोत

दोस्तों आज का दिन कई लोगों और परिवारों के लियें मनहूसियत का रहा खासकर राजस्थान के हनुमान गढ़ , गुजरात के एहमदाबाद , उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तो बस आज आफत ही आ गयी राजस्थान के हनुमान गढ़ में एक परिवार गरीबी से तंग था घर में पांच लडकियाँ और एक पति पत्नी थे एक बच्ची नानी के पास थ घर में गरीबी से तंग आकर पिता ने पहले अपनी चार बच्चियों और एक पत्नी की हत्या के फिर खुद ने जहर पी कर आत्म हत्या कर ली एक दिन में ६ लोगों की आत्म हत्या हनुमान गढ़ के गाँव को स्तब्ध कर देने के लियें काफी था , यह सिलसिला एहमदाबाद में पहुंचा और आत्म हत्या के इस वायरस ने वहन ५ लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया सभी एक ही परिवार के थे यह सिलसिला य्हना भी नहीं थमा बाराबंकी में एक मां ने पहले अपने दो बच्चों की बेरहमी से हत्या की फिर खुद ने फंसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ऐसी कई घटनाएँ हें जिससे देश समाज आहत हे देश में हर गाँव हर गली की जानकारी रख कर एक प्रशासनिक रिपोर्ट तय्यार करने की व्यवस्था हे यहाँ हर थाना क्षेत्र में बीत प्रणाली लागु हे जो इस इलाके के हर आदमी हर परिवार की गतिविधियों आवा जाही और आर्थिक व्यवस्था पर नजर रख कर एक रिपोर्ट तय्यार रखता हे , इसके अलावा पंचायत इलाकों में पंच सरपंच , ग्रामसेवक पटवारी हे जबकि शहरी इलाकों में पार्षद और सेक्टर कर्मचारी हें जो इन सूचनाओं को संधारित करते हें फिर भी इतनी बड़ी घटनाये होना सरकारों की असफलता ही दर्शाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...